भारत त्योहारों का देश कहा जाता है यहाँ बारह महीने में हर धर्म के अपने अलग अलग त्यौहार और उनकी खासियत होती है, हर त्यौहार पर लोग अपने घरो को सजाते है और रंगोली बनाते है. इन्ही त्योहारों में हिंदू धर्म के त्यौहार दशहरे का खास महत्व होता है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों के बाद दसवें दिन विजयदशमी (vijaydashmi 2022) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान श्री राम ने लंकेश रावण को हराकर उसका भी वध किया था.
इस दिन को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने के साथ ही नए वाहन भी खरीदते है और अपने पुराने वाहनों की पूजा भी करते हैं. दशहरे के दिन विशेष पूजा-अर्चना का महत्व होता है. इसके 20 दिन बाद दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन दीपावली की रौनक दशहरे से ही शुरू हो जाती है. ऐसे में आप भी अपने घर आंगन में रंगोली बना सकते हैं और विजयदशमी के त्योहार पर मां लक्ष्मी का आगमन घर पर कर सकते हैं
दशहरे के दिन लोग अपने घर के बाहर चौखट पर रंगोली बनाते हैं, क्योंकि शुभता का प्रतीक है. इससे सुख समृद्धि आती है. इस दशहरे पर अगर आप भी रंगोली बनाना चाहते हैं तो आइये आप बताये कुछ आसान से रंगोली डिज़ाइन जिसे बनाकर आप अपने त्यौहार में चार चांद लगा सकते हैं.
घर आँगन को सजाये फूलो की रंगोली से
दशहरे पर आप अपने घर आँगन को फुल और पत्तियों से रंगोली बनाकर सजा सकते है ऐसा कर आप माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते है. घर के बरामदे या बड़े आंगन में कई दीपों और फूलों की पंखुड़ियों को सजाकर बनाई गई यह रंगोली जगमगाती हुई बेहद आकर्षक लगती है, जो पूरे वातावरण को रौशन करने के साथ ही महका देती है. आप इसके लिए खुशबूदार दीपों का प्रयोग भी कर सकते हैं.