कोरोना की वजह से पिछले दो साल रमजान का महीना फीका ही रहा | कोविड काल में लगाई गईं पाबंदियों के चलते बाजार बंद रहे, लेकिन इस साल बाजारों में कोविड के पहले वाली रौनक बरकरार है लोग बाजारों में खरीददारी कर रहे है |
3 मई को मनाई जाएगी ईद
3 मई को धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जाएगी | सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया | दरअसल रविवार को शव्वाल का चांद दिखाई नहीं दिया था | इसके बाद लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर काजी ने कहा था कि रविवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा है | लिहाजा सोमवार को 30वां रोजा था और ईद 3 मई को मनाई जाएगी |
ईद का दिन कैसे मानते हैं
आमतौर पर ईद के दिन घरों में शीर खूरमा(सेवईयां) बनाया जाता है| इसके साथ कई पकवान भी बनते हैं| सुबह होने के बाद ईद की नामज अदा की जाती है| जिसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं, और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं| आपको बता दें पहले से कयास लगाया जा रहा था कि भारत में ईद मंगल को मनाई जा सकती है|
ईद बधाई सन्देश
ईद के मौके पर लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया, वॉट्स ऐप, फेसबुक मैसेंजर आदि पर कोट्स, शायरी के साथ ईद की मुबारकबाद भी भेजते हैं। ईद के ख़ास बधाई सन्देश जिन्हें आप अपनों में शेयर कर सकते हैं
- ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना - ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो,
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि,
आपके बिना हमारा कोई काम न हो. ईद मुबारक. - रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!! - समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्योहार मुबारक