Monday, March 27, 2023
HomePoliticsEight Years Of Modi Government: 26 मई मोदी सरकार के आठ साल...

Eight Years Of Modi Government: 26 मई मोदी सरकार के आठ साल पूरे, घर-घर में लोकप्रिय पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी में मोदी सरकार के आज 26 मई को आठ साल पूरे हो गये है |26 मई, 2014 को नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब वह भारतीय राजनीति का एक अनूठा मोड़ था। लोगों ने उन पर बार-बार विश्वास जताया है और बीजेपी साल-2014 के मुकाबले 2019 में और बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटी | इस बड़ी जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू की गईं तमाम कल्याणकारी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाईं |

पीएम मोदी का 8 नंबर से कनेक्शन

प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल पूरे होने पर अगर उनके जीवन पर नजर डाले तो एक बात समान है और वह है नंबर 8 उनके जीवन में 8 नंबर का अच्छा संयोग मिलाता है |प्रधानमंत्री मोदी का जन्‍मदिन 17 सितंबर को हुआ था | अगर इनका योग किया जाए तो ये भी 8 ही होता है ( 1+7=8 ) | उनके अधिकांश अहम फैसले, योजनाओं की शुरुआत महीने के 8, 17 और 26 तारीख को ही की है इनका योग भी 8 होता है ( 0+8=8 ), 26( 2+6=8 ) | इस आधार पर ही कहा जाता है कि आठ अंक पीएम मोदी का लकी नंबर है |

आठ साल के सफर में मोदी की बेहद लोकप्रिय योजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आठ साल के सफ़र में कई कल्याणकारी योजना में अहम् भूमिका निभाई |जिसमे से एक है उज्ज्वला योजना इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी LPG कनेक्शन मुफ्त में मुहैया कराती है |

लोकसभा चुनाव-2019 से ठीक पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी | पीएम मोदी की इस योजना की तारीफ देश के हर गांवों में होती है | इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है |

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निशुल्क निर्माण किया जा रहा है |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में ‘एक स्वच्छ भारत’ राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत की थी | गांवों-गांवों में इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है |

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है | इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का नकदी रहित (कैशलेस) स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है | सरकार की मानें तो देश में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा | पीएम मोदी ने कहा कि 1300 गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं निजी अस्पताल में होगा |

कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी | 26 मार्च 2020 को इस योजना का ऐलान हुआ था | सरकार का मकसद है कि देश में कोई भी भूखा न रहे | सरकार का दावा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ करीब 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है | प्रत्येक नागरिक को इस योजना के माध्यम से 5 किलो से अधिक अनाज दिया जाता है | राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिल रहा है | केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सितंबर-2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया है |

देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरुआत की थी |सरकार इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने में पूरी तरह से सफल रही है | अभी तक जनधन योजना के तहत देश में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं |पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के नाम पर ज्यादा जनधन खाते खुले हैं | कोरोना संकट के दौरान महिलाओं के इन्हीं बैंक खातों में सहायत राशि पहुंचाई गईं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments