माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को हाल ही टेस्ला के सीईओ एलन मस्क(Elon Musk) ने खरीद लिया है ट्विटर खरीदने के बाद, एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। एलन मस्क(Elon Musk) ने कहा है की आने वाले समय में यूजर्स को Twitter का इस्तेमाल करने पर पैसे देने होंगे | लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा लेकिन यदि आप Twitter का उपयोग बिजनेस या सरकारी काम के लिए कर रहे हैं तो आपको कुछ शुल्क देना होगा |
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Twitter के नई मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि अब Twitter फ्री नहीं होगा, बल्कि इसका उपयोग करने के एिल आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे |
Twitter के यूजर्स को कितनी देनी होगी फीस
अभी तक कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि Twitter पर यूजर्स से कितनी फीस वसूल की जाएगी | लेकिन एलन मस्क(Elon Musk) के बयान से यह जरूर स्पष्ट है कि यूजर्स को इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे | बता दें कि वर्तमान में Twitter ब्लू सर्विस भी फीस आधारित है और इसके लिए यूजर्स को मामूली मासिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है | हालांकि, यह सर्विस केवल अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है |
सेलिब्रिटी, राजनीति दल और सरकारों पर होगा इसका असर
एलन मस्क(Elon Musk) ने फिलहाल अपने ट्वीट में इस बात का खुलास नहीं किया है कि कमर्शियल यूजर किसे माना जाएगा। लेकिन ऐसा लग रहा है की मस्क के ऐलान के बाद सेलिब्रिटी से लेकर राजनीतिक दल और सरकारों के लिए ट्विटर फ्री नहीं रहेगा। हालांकि इसके लिए किस तरह से चार्ज वसूला जाएगा, इसकी डिटेल अभी आनी बाकी है। लेकिन इन सब से यह बात साफ है कि अब मस्क ट्विटर को घाटे की कंपनी नहीं रहने देना चाहते हैं। और उसके लिए मस्क की नजर ट्विटर से फायदा उठाने वालों पर है।