फेसबुक और उसकी पेरेंट कंपनी मेटा की सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद फेसबुक की तरफ से ये जानकारी सामने आई. हालांकि ये नहीं बताया गया कि किन कारणों के चलते शेरिल अपना ये पद छोड़ रही हैं.शेरिल पिछले 14 सालों से फेसबुक से जुड़ी हैं. उन्होंने बतैर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इस कंपनी को ज्वाइन किया था.शेरिल पिछले 14 सालों से फेसबुक से जुड़ी हैं. उन्होंने बतैर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इस कंपनी को ज्वाइन किया था.
शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा
शेरिल सैंडबर्ग ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि आगे चलकर वो अब समाज के हितों के लिए काम करने वाली हैं. इतना ही नहीं शेरिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए कहा कि, अब पहले के मुकाबले काफी कुछ बदल चुका है. जो भी प्रोडक्ट हम बनाते हैं, उसका लोगों पर काफी असर पड़ता है. इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखें.उन्होंने कहा कि, जब मैंने 2008 में कंपनी ज्वाइन की थी तो तब सोचा था कि अगले पांच साल तक मैं यहां रहूंगीं, लेकिन 14 साल गुजर गए. जिसके बाद अब जिंदगी का नया चैप्टर लिखने का वक्त आ गया है.
जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में कहा
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में ये साफ किया कि शेरिल सैंडबर्ग फेसबुक के साथ जुड़ी रहेंगीं. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि शेरिल फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा रहेंगीं.
उन्होंने कहा की जब शेरिल ने 2008 में मेरे साथ काम किया, तब मैं केवल 23 साल का था और मुझे कंपनी चलाने के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हमने एक बेहतरीन उत्पाद बनाया – फेसबुक वेबसाइट – लेकिन हमारे पास अभी तक एक लाभदायक व्यवसाय नहीं था और हम एक छोटे स्टार्टअप से एक वास्तविक और बड़ी कंपनी बनने की प्रक्रिया के दौर से गुजरते हुए संगठन के लिए संघर्ष कर रहे थे.
कौन होगा फेसबुक का अगला सीओओ
कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जेवियर ओलिवन अब सैंडबर्ग की जगह कंपनी के सीओओ होंगे. परंतु जेवियर की भूमिका शेरिल ने अब तक कंपनी के लिए जो किया है उससे अलग तरह की होगी.इस बारे में खुद जुकरबर्ग ने कहा कि जेवियर की भूमिका एक और अधिक पारंपरिक सीओओ की होगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेटा उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां हमारे सभी उत्पादों और व्यापार समूहों के लिए एकसाथ मिलकर काम करना मायने रखता है. न कि अलग-अलग रहकर सभी व्यवसाय और उत्पादों का संचालन करना.