Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentFahmaan Khan to enter in bigg boss 16: इमली सीरियल छोड़ने पर...

Fahmaan Khan to enter in bigg boss 16: इमली सीरियल छोड़ने पर बदली फहमान खान की किस्मत, बिग बॉस 16 से मिला ऑफर

सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान ने स्टार प्लस के ड्रामा सीरीज़ इमली में आर्यन और इमली के रोल से फैंस का दिल जीत लिया, दोनों की केमेस्ट्री लोगो को खूब जमती है, लेकिन अब ये सफर खत्म हो रहा है. लीड एक्टर्स सुंबुल और फहमान ने शो को अलविदा कह दिया है. हाल ही में दोनों ने एलान किया था कि, उन्होंने शो को छोड़ दिया है. इसकी वजह शो में आया लंबा गैप था. इमली और फहमान दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- बस यहीं तक… इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था.

इमली में अब नये कलाकारों की होगी एंट्री

इमली शो में अब लीप होगा और फहमान और इमली की जगह नए कलाकार शो में नजर आएंगे. इमली और आर्यन एक बेटी के माता पिता बन चुके हैं और लीप के बाद उनकी बेटी बड़ी होकर लीड रोल में नजर आएगी. कहा जा रहा है कि इमली और आर्यन की बेटी के रोल में सीरत कपूर नजर आएंगी. शो में जल्द दिखाया जाएगा कि इमली की बेटी के जन्म से चीनी को जलन होगी और उसे लगेगा कि सगी बेटी के आने से अब उसे प्यार नहीं मिलेगा. बड़े होकर भी चीनी और इमली की सगी बेटी के बीच की ये दरार साफ दिखेगी. 

इमली

खबरें हैं कि ‘इमली’ में जनरेशन लीप के बाद मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा भी अहम रोल में नजर आएंगे, मेघा चकर्वर्ती शो में चीनी की भूमिका में दिखाई देंगी, इनके अलावा शो में चैत्राली गुप्ते, अंकित सिवाच, सौम्या सारस्वत और बॉबी खन्ना जैसे कलाकारों के आने की भी खबर है.

इमली के आर्यन दिखेगे बिग बॉस 16 में

एक जानकारी के अनुसार, इमली के आर्यन यानि फहमान खान को सलमान खान के फेमस रियलटी शो (‘बिग बॉस 16’) का ऑफर मिला है. जैसे ही यह न्यूज सोशल मीडिया में आई , फहमान खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अभी तक इस बात की कोई कन्फर्म न्यूज नहीं मिली है और ना ही खुद फहमान खान ने इन खबरों पर कोई चर्चा की है. खैर, ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वाकई फहमान इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

क्या बदला है बिग बॉस 16

सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस 16’ का लोग बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान के इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसके बाद लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. शो में नया थीम होगा, नए रूल्स होंगे.

सलमान खान ने प्रोमो को आउट करते हुए कहा था कि, इस बार शो में कई बदलाव होंगे. अब कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि बिग बॉस खुद गेम खेलेंगे. कंटेस्टेंट को दिन में तारे दिखाए जाएंगे और थीम भी जबरदस्त होगा. यही नहीं. शो में कोई रूल भी नहीं होगा.

फहमान के अलावा और कौन कौन हो सकता है बिग बॉस का हिस्सा

एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिग बॉस की थीम जबरजस्त होने वाली है. अभी तक शो के लिए मुनव्वर फारूकी, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, शिविन नारंग सिंगर गुरनाम भुल्लर, कनिका मान और भी तमाम सेलीब्रिटी के नाम सामने आ रहे हैं. हांलाकि फाइनल नाम तो अब समय आने पर ही साफ होंगे.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments