पुरे विश्व में हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है, उनमें फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी फिल्म भी शामिल है. इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और जैसे ही फिल्म रिलीज होती है, दर्शक टूट पड़ते हैं. फास्ट एंड फ्यूरियस 9- द फास्ट सागा दुनियाभर के सिनेमाघरों में पहले ही धमाल मचा चुकी है. ऐसे में अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो एक्शन से भरपूर से यह फिल्म आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है ये फिल्म
फास्ट एंड फ्यूरिस का नौवां पार्ट 21 जुलाई से अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. अमेजन ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. इंस्टा पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया है कि दर्शक इसे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में देख सकते हैं
कितना कलेक्शन किया था इस फिल्म ने
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के सीरीज के फैंसो की संख्या भारत में भी बहुत अधिक है. यही वजह है कि इसकी हर एक फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है यह फिल्म भारत में पिछले साल 25 जून को रिलीज हुई थी. और कोरोना वायरस पैनडेमिक की अनिश्चितताओं के बीच फिल्म ने 1.92 करोड़ की ओपनिंग ली थी और 13.61 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था. इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
फैंस नहीं हट पायेगे फिल्म छोड़ के
डोमिनिक टोरेटो की कहानी इस फिल्म में वापस आ रही है, जो कि एक खतरनाक साइबर टेररिस्ट सिफर के रूप में अपने रिटायरमेंट को रोकने के लिए मजबूर है. डोमिनिक के अलग हुए भाई जैकब एक ग्लोबल टेररिस्ट की मदद से भागने की प्लानिंग करता है. ये एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है, जिसमें दर्शक अपनी सीट को छोड़ नहीं पाएंगे. इस फिल्म में विन डीजल बेहतरीन एक्शन अवतार में एक बार फिर से नजर आ रहे है
जस्टिन लिन नहीं करेगे फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 10 का निर्देशन
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 के निर्देशक जस्टिन लिन ने ये घोषणा की है कि वो अब इस फ्रैंचाइज़ी की अगली किस्त ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का निर्देशन नहीं करेंगे. जस्टिन लिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘यूनिवर्सल के सपोर्ट से, मैं एक निर्माता के रूप में इस प्रोजेक्ट के साथ रहते हुए फास्ट एक्स के निर्देशक से वापस जाने ‘ यूनिवर्सल के सपोर्ट से, मैंने एक निर्माता के रूप में प्रोजेक्ट के साथ रहते हुए फास्ट एक्स के निर्देशक के रूप में पीछे हटने का मुश्किल फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि, ’10 वर्षों और 5 फिल्मों में हम बेहतरीन एक्टर्स, बेहतरीन स्टंट और बेहतरीन कार चेज की शूटिंग करने में सक्षम रहे हैं.’