आज कल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आने वाले हैं. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर साझा करते हुए अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की है. इस फिल्म की पोस्टर के साथ ही इसका रिलीज डेट भी सामने आ गया है. ये फिल्म देश की पहली एरिअल एक्शन फिल्म होने वाली है.
दीपिका ने किया फिल्म का फर्स्ट लुक इंस्टा अकाउंट पर शेयर
दीपिका पादुकोण ने ‘फाइटर’ का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया और पोस्टर को शेयर करते ही फैंस के कमेंट की भरमार लग गई. हर कोई फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है. दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. फाइटर, भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.
ऋतिक रोशन ने फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
दीपिका के साथ ही ऋतिक रोशन ने भी इस फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है. ऋतिक ने ट्वीट किया 25 जनवरी 2024- मिलेंगे थियेटर्स में.
जाने कितनी बार बदली रिलीज की डेट
शायद आपको पता हो की इस फिल्म को रिलीज करने का ऐलान सबसे पहले साल 2021 में ऋतिक के जन्मदिन पर किया गया था. लेकिन उसके बाद इस फिल्म को रिलीज करने की डेट को कई बार बदल दिया गया है. 26 जनवरी 2023 इसकी रिलीज डेट तय हुयी उसके बाद इसे बदल कर 28 सितंबर 2023 किया गया था. और अब इसे बदल कर 25 जनवरी 2024 की रिलीज डेट तय की गयी है.