भारतीय मूल के निवासी ऋषि सुनक का अब ब्रिटेन में शासन आया है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है, वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे, सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी. ऋषि सुनक ने 2015 में, 35 साल की उम्र में, पहली बार संसद का चुनाव जीता था. केवल सात वर्षों में वो आज प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वित्त मंत्री थे, उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने का वादा किया है. ब्रिटिश पीएम की रेस में सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं. ब्रिटिश भारतीयों के ‘ जीवंत सेतु’ को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं. हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है.”
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर ऋषि सुनक ने कहा है कि वे अपने साथी सांसदों का समर्थन पाने और नेता चुने जाने के बाद खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वे इस जिम्मेदारी को विनम्रता से स्वीकार करते हैं.