Saturday, November 26, 2022
HomePoliticsMulayam Singh Passed Away: नहीं रहे नेताजी, 82 साल की उम्र में...

Mulayam Singh Passed Away: नहीं रहे नेताजी, 82 साल की उम्र में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने ली अंतिम सांस

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो अक्‍टूबर को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को बस से गुरुग्राम से सैफई ले जाया जा रहा है. उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

बेटे आखिलेश ने दी जानकारी

समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से नेताजी के निधन की पुष्टि की गई. ट्वीट में लिखा है- ‘मेरे आदरणीय पिताजी नहीं रहे-अखिलेश यादव.’ मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पाते ही मेदांता अस्‍पताल पर उनके समर्थकों, परिवार के नजदीकी लोगों और राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है. बड़ी संख्‍या में आ रहे लोगों को देखते हुए अस्‍पताल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पीएम मोदी ने जताया शोक

अभी कुछ दिन पहले ही भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया था कि वे हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं. वहीं, राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे. 

लेकिन आज मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “मुलायम सिंह यादव ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे.”

मुलायम सिंह का जीवन परिचय

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे.  मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. वे तीन बार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.

वैवाहिक जीवन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी साधना का निधन हो गया था. 

मुलायम सिंह का राजनीतिक कैरियर

  • 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे. 
  • 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे. 
  • 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे. 
  • 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे. 
  • 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. 
  • 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे. 
  • 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
  • 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे. 
  • 1996- सांसद बने
  • 1996-98-  रक्षा मंत्री रहे. 
  • 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए. 
  • 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने. 
  • अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने. 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने 
  • 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
  • मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने. 
  • 2014 में 6वीं बार सांसद बने
  • 2019 से 7वीं बार सांसद थे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments