एक विलेन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आज इस फिल्म का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ यू ट्यूब पर रीलीज़ कर दिया गया है.ये सॉन्ग पुराने ‘गलियां’ से मिलता जुलता ही है, हालांकि इसके बोल थोड़े नए और खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया गया है.
इस गाने में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के बीच सेंशुअस कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है जो आपको गाना दो बार देखने पर मजबूर कर देगी. हालांकि गाने में भरपूर रोमांस के साथ-साथ बेवफाई है जो एक बार फिर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि कौन सच्चा आशिक है और कौन ‘विलेन’? इस गाने को अंकित तिवारी ने गाया है और लिखा है मनोज मुंतशिर (MANOJ MUNTASHIR) ने.
‘एक विलेन रिटर्न्स’ सस्पेंस से भरपूर फिल्म है जिसमें जॉन, दिशा, और अर्जुन लीड रोल में हैं. ट्रेलर को पूरी तरह इस सस्पेंस के साथ रिलीज़ किया गया है कि आप समझ नहीं पाएंगे कि कौन हीरो है और कौन विलेन? फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. बता चलें ‘एक विलेन’ 27 जून 2014 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे. इस फिल्म का निर्देशन भी मोहित सूरी ने किया था. फिल्म में रितेश को एक बेहद नेगेटिव रोल में दिखाया गया था जो लड़कियों का बेरहमी से मर्डर करता है.
ट्रेलर में बताया गया है कि इस बार अटैक उन लड़कियों पर किया जा रहा, जिसके वन साइडर लवर्स हैं. अब देखना ये होगा कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का असर बॉक्स ऑफिस पर कितना पड़ता है. वैसे उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को यह फिल्म भी काफी पसंद आएगी. ‘एक विलेन रिटर्न्स’ इसी महीने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.