हमारे हिन्दू धर्म में गंगा नदी को पवित्र नदी की मान्यता प्राप्त हुई है. हमारे हिन्दू धर्म में जिस दिन गंगा का अवतरण हुआ उस दिन ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी का दिन था. तब से गंगा द्शहरा मनाया जाता है. इस साल 9 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा.ऐसा कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. गंगा नदी की पवित्रता व्यक्ति के सारे पाप धो देती है. इसलिए व्रत-त्योहार समेत सारे खास मौकों पर गंगा नदी में स्नान करने की परंपरा है.
4 महायोगो का मिलन इस गंगा दशहरा पर
9 JUNE 2022 का गंगा दशहरा कई कारणों से खास माना जा रहा है. इस बार मां गंगा के अवतरण दिवस के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ है. इस बार गंगा दशहरा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. ग्रहों का ऐसा संयोग विरले ही बनता है. इसी वजह से इस बार गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान-पुण्य अवश्य करें. गंगा दशहरा के दिन सूर्य और बुध ग्रह वृष राशि में रहकर बुधादित्य योग बनाएंगे. इसके अलावा इस दिन रवि योग भी बन रहा है. इस दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. गंगा नदी का अवतरण हस्त नक्षत्र में ही हुआ था. इस नक्षत्र में किए गए काम बेहद शुभ फल देते हैं. इसके अलावा व्यतिपात योग और सफलता योग भी बन रहे हैं.
गंगा दशहरा पर स्नान और दान का शुभ मुहूर्त
दशमी तिथि दिन गुरुवार 9 जून 2022 को सुबह 8 बजकर 23 मिनट से लेकर शुक्रवार, 10 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट तक गंगा दशहरा मनाया जाएगा. इस बीच आप किसी भी समय आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. यदि आप गंगा घाट पर जाकर स्नान करना चाहते है और जाकर स्नान नहीं कर सकते तो बाल्टी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते है. सूर्योदय से लेकर 7 बजकर 7 मिनट तक शुभ चौघडिया मुहूर्त है. सुबह 8 बजकर 23 मिनट से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट तक शुभ योग है.सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक सफलता योग है
दान करें ये चीजें
गंगा नदी में स्नान करने के अलावा दान जरूर करें. बिना दान के कोई पूजा-पाठ, पुण्य कार्य पूर्ण नहीं मन जाता है गंगा दशहरा के दिन खरबूजा, सत्तू, शरबत, फूल, दीया, पान, इत्र, पंखा, जौ और तिल आदि का दान करना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा गरीबों को भरपेट भोजन कराये.
ऐसा भी कहा जाता है की गंगा दशहरा के दिन स्नान के बाद 10 चीजों के दान देने की परंपरा है. इन चीजों के दान से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात मिल जाता है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति मिलना आसान हो जाता है.