Monday, March 27, 2023
HomeLifestyleGift ideas for Diwali: दिवाली पर अपनों को दो ये ख़ास गिफ्ट,...

Gift ideas for Diwali: दिवाली पर अपनों को दो ये ख़ास गिफ्ट, आएगा उन्हें बेहद पसंद

इस साल दिवाली का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में हर जगह दिवाली (Diwali) की तैयारी काफी जोरों-शोरों से चल रही है. इस त्यौहार को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ बाजार में देखने को मिलती है. लोग अपने फैमिली, फ्रेंड्स, रिलेटिव के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स (Gifts) खरीदते हैं. जिससे वे उनकी खुशियों को दुगुनी कर सके. आइये ऐसे ही कुछ गिफ्ट के बारे में हम आपको बताते है जो देकर आप अपनों को खुश कर सकते है.

लैम्प और लाइट्स

दिवाली प्रकाश का त्यौहार है, और इसमें लैम्प और लाइट्स का महत्व बहुत ज्यादा होता है. बाजार में एक से बढ़कर एक लैम्पस और लाइट्स उपलब्ध हैं. जिसे आप अपनों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते है. इसके अलावा आप इन्हें अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स या मिठाई    

दिवाली के अवसर पर अक्सर लोग एक-दूसरे को मिठाई या फिर ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट में देते हैं. यह बजट के हिसाब से बड़ी आसानी से मार्किट में मिल जाता है. सूखी मिठाई देना ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि ये जल्दी खराब नहीं होती है. वहीं ड्राई फ्रूट्स देना सेहत के लिहाज से भी काफी अच्छा है. आप मिठाई, नमकीन, चॉकलेट और खाने-पीने की अन्य चीजों को एक साथ मिलाकर गिफ्ट पैक करा के दे सकते है.

चांदी का सिक्का

दिवाली के अवसर पर चांदी का सिक्का देना बड़ा ही शुभ माना जाता है चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के प्रतीक माना जाता है. ऐसे में दिवाली पर चांदी का सिक्का गिफ्ट करना भी अच्छा ऑप्शन है. अक्सर ऑफिस में काम करने वाले लोगो को ऑफिस की तरफ से यही गिफ्ट किया जाता है.

ज्वेलरी

 ज्वेलरी एक ऐसा गिफ्ट है, जो कभी पुराना नहीं होता. आप मेटल, गोल्ड या सिल्वर कैसी भी ज्वेलरी अपने परिवार या मित्र को गिफ्ट कर सकते हो ऐसे में उन्हें अच्छा लगेगा.

खुबसुरत और डिज़ाइन किये हुए गमले

इस दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इको फ्रेंडली गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. एक-दो अच्छे पौधे खूबसूरत पॉट्स के साथ गिफ्ट में देना हमेशा यादगार होता है. गिफ्ट में पौधे देना काफी ट्रेंड में है.

कॉफ़ी मग

इस दिवाली अपनों को आप स्पेशल कॉफी मग भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इन कॉफ़ी मग पर थ्री डी फोटो डिज़ाइन करवा सकते है. अगर आप चाहे तो जिसे ये गिफ्ट दे उनका भी फोटो फ्रेम इस मग पर लगा सकते है.

लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां

दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. इस तरह आप अपनों के लिए ये भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. आप चाहें तो मिट्टी या मेटल की भी मूर्तियां दे सकती हैं. इसके साथ आप दिये भी गिफ्ट कर सकते हैं.

जरूरत की वस्तुएं

दिवाली गिफ्ट में रिश्तेदारों, दोस्तों या अपनों को जरुरत की चीजें भी दे सकते हैं. जैसे कि बेडशिट, कम्बल, लंच बॉक्स, फिर कांच के बर्तन सेट या फिर कपड़े. इसके अलावा आप होम डेकोर की भी कुछ चीजें (Home decor gift set) दे सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments