साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. बता दें कि फैंस लम्बे समय से अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 5 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर लोगों का इंतजार खत्म हुआ. लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमाघरों में पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए सामने आए रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि यूजर्स को मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म और सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि तेलुगू के साथ-साथ हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म में आकर्षण का केंद्र सलमान खान और चिरंजीवी की जोड़ी रही है.
गॉडफादर’ फिल्म (Godfather 2022) की बात करें तो इसमें चिरंजीवी (Chiranjeevi) और सलमान खान (Salman Khan) के अलावा नयनतारा सत्यदेव भी हैं. इसका निर्देशन मोहन राजा ने किया है और लिखा भी इन्होंने ही है। ये फिल्म लुसिफर फिल्म पर आधारित है.
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ‘बॉस इज बैक’ ट्रेंड होने लगा है. एक यूजर ने लिखा, ‘बॉस इज बैक विद गॉडफादर. चिरंजीवी के फैंस के लिए यह किसी दावत से कम नहीं है. जयम मोहनराजा ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है. फिल्म में चिरंजीवी का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. #ब्लॉकबस्टरगॉडफादर’. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म में भाई के कैमियो को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. यही वजह है कि हम उन्हें बाप ऑफ मास कहते हैं.’