Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentGod Father Teaser: सलमान खान और चिरंजीवी के गॉड फादर का टीजर हुआ...

God Father Teaser: सलमान खान और चिरंजीवी के गॉड फादर का टीजर हुआ आउट, सलमान खान ने दिखाया  जबरजस्त स्टंट 

मेगा स्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की अपकमिंग फिल्म गॉड फादर का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में चिरंजीवी का धमाकेदार अंदाज नजर आ रहा है. इसके अलावा इस टीजर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी दिखाई दे रहे है सलमान की टीजर में एंट्री चौंकाने वाली और एक्शन से भरपूर है. और लोगो द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

क्या है टीजर में

फिल्म गॉडफादर का टीजर जबरजस्त है. टीजर के पहले दृश्य में भव्य अंदाज में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है, ‘बीस साल कहां गए पता भी नहीं चला. बस छह साल पहले आया था वो और अब उसने लोगों में बहुत अच्छा नाम कमा लिया.’ इसके बाद नयनतारा की झलक दिखाई दे रही है और आवाज आती है, ‘चाहे कोई भी आए फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो नहीं आना चाहिए.’ इसके बाद टीजर में चिरंजीवी पिस्टल लहराते हुए जबरदस्त अंदाज में नजर आते हैं.

From YouTube

चिरंजीवी ने किया ट्वीट

From Twitter

सलमान खान का एक्शन दिखा धांसू

फिल्म गॉडफादर में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक्शन के साथ टीजर में दिखते है. टीजर में सलमान खान का  जबरजस्त एक्शन देखने को मिला है. टीजर में सलमान की आवाज सुनाई देती है. वह बोलते हैं कि लगता है बहुत लंबी प्लानिंग चल रही है. अपने छोटे भाई को भूलना नहीं. इसके बाद सलमान खान बाइक पर स्टंट करते नजर आए हैं. 

मलयालम फिल्म लूसिफर का रीमेक

टीजर के अनुसार फिल्म में चिरंजीवी गॉड फादर के रूप में दिखने वाले हैं. एक मिनट 33 सेकंड के टीजर ने फैंस के दिल में जगह बना ली. फिल्म गॉड फादर ‘लुसिफर’ फिल्म का रीमेक है जो मलयालम में थी, ‘लुसिफर’ में एक्टर मोहनलाल  में लीड रोल में थे, फिल्म ‘गॉड फादर’ को कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इसमें सलमान खान और Britney संग एक स्पेशल गाना भी किया जाएगा. फिल्म ‘लुसिफर’ में पृथ्वीराज भी लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने उसे डायरेक्ट भी किया था और अब सलमान खान भी वही रोल निभाते हुए मूवी में दिखाई देंगे.

कब रीलीज होगी फिल्म

सलमान खान और चिरंजीवी की यह फिल्म इस साल 05-10-2022 को रिलीज होगी. एक्टर चिरंजीवी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म का टीजर जारी होने की जानकारी फैंस से साझा की है. उन्होंने इसका लिंक शेयर किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments