साउथ एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन जल्द ही लोगों को अपनी फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘गुडबाय’ से थिएटर में कभी हंसाते और कभी रुलाते हुए नजर आएंगे. मल्टीस्टारर इस फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है. जिसमें एक्ट्रेस को अमिताभ के साथ फैमिली ड्रामे में उलझा हुआ देखा जा सकता है. इस दौरान आपको कॉमेडी का भी भरपूर डोज मिलेगा. विकास बहल द्वारा निर्देशित और लिखित ‘गुडबाय’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के अलावा सुनील ग्रोवर, एली अवराम, पावेल गुलाटी, अभिषेक कनन और साहिल मेहता भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कैसा है ‘गुडबाय’ का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 59 का है जो पूरी तरह से आपको खुद से जोड़े रखेगा. इस पुरे विडियो में यह दिखाया जाता है की कैसे एक परिवार में सदस्यों के बीच खटपट होती है फिर चाहे वो माता-पिता हों या फिर बच्चे और उनके पैरेंट्स हों. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की पंचिंग लाइंस जहां ट्रेलर में दिल जीत रही हैं, तो वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना का दुःख भरी सिचुएशन में भी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है. अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच ट्रेलर में खूब नोकझोंक देखने को मिली, तो वहीं नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ उनका रोमांटिक अंदाज आपका दिल जीत लेगा. इस पूरे ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और इमोशंस हर चीज ऑडियंस को देखने को मिलेगी.
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया है फिल्म का ट्रेलर
रश्मिका मंदाना ने खुद फिल्म ‘गुडबाय’ का ट्रेलर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा किया है. ट्रेलर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘गुडबाय का अब एक हिस्सा आपका है. ये काफी स्पेशल है और इसकी कई वजहें हैं. फिलहाल उम्मीद करती हूं कि आपको और आपके परिवार को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी.’
अमिताभ ने की को-स्टार्स की तारीफ
फिल्म गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च में अमिताभ बच्चन ने को-स्टार्स की तारीफ की. उन्होंने कहा- हमें काम से कभी संतुष्टि नही मिलती. फिल्मों में काम मिल रहा है वही बड़ी संतुष्टि है. हमेशा लगा रहता है काम ठीक हुआ कि नहीं. संतुष्ट कभी नहीं होना चाहिए. इससे आगे सीखने का रास्ता बंद हो जाता है. हर दिन हमारे लिए सीखने का अवसर होता है. हमारे साथ खड़े कलाकार दिग्गज हैं. ये सब प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मैंने इनसे हर दिन कुछ ना कुछ सीखा ही है. आज कल की पीढ़ी के काम को देखकर काफी आश्चर्य होता है. ये लोग पहली ही फिल्म में इतना अच्छा काम करते हैं. हमको 50 साल लग गए और अभी भी हम सीख ही रहे हैं. इनसे सीखने को मिलता है यही हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.
जाने क्यों रोने लगीं एकता?
मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया गया जिसमें निर्माता एकता कपूर समेत फिल्म के बाकी सितारों ने भी शिरकत की. हालांकि अमिताभ बच्चन वर्जुलअल तरीके इस इवेंट में शामिल हुए. इस मौके पर एकता कपूर का भावुक नजर आईं. दरअसल, ‘गुडबाय’ एक ऐसे परिवार की कहानी है जो एक बूढ़ी औरत (नीना गुप्ता)के गुजर जाने के बाद ये दिखाती है कि उनके परिवार में सब किस मिजाज़ के लोग हैं. मां के गुज़र जाने के बाद बच्चे किस-किस तरह का बर्ताव करते हैं ट्रेलर में उसकी एक झलक दिखाई गई है.
इवेंट में एकता उस वक्त भावुक जाती हैं कि जब वो ये महसूस करती हैं उनके परिवार के बिना उनकी क्या जिंदगी होगी. एकता कहती हैं ‘कहते हैं कि सबसे कठिन दिन वो होता है जब जिन्होंने आपको जन्म दिया है वो आपके साथ ना हों. वो दिन एक ना एक दिन सबकी लाइफ में आता है. मुझे नहीं पता कि उस डर के साथ लोग कैसे जीते हैं. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि ये फिल्म एक परिवार के बारे में है और हम अपने परिवार के बिना कुछ नहीं हैं.’