वैसे तो दिवाली के का त्यौहार आने में अभी थोडा टाइम है लेकिन गूगल ने इसके पहले ही सब को सरप्राइज दे दिया. दिवाली दीपो का त्यौहार होता है. और सब लोग अपने घरो में दीयो को जलाकर इस त्यौहार को मनाते है. अब बात करते है गूगल के सरप्राइज की तो गूगल ने इस बार ऐसा कुछ किया है की जब आप गूगल पर ‘Diwali’ या ‘Deepawali’ सर्च करते हैं तो स्क्रीन पर कुछ मजेदार दिखेगा. Google India ने ट्विटर के जरिये इस दिवाली स्पेशल सरप्राइज की जानकारी शेयर की है. गूगल ने ट्वीट में लिखा- Just here to say search Diwali for a surprise. इस ट्वीट में टेक्स्ट के साथ कुछ दीप नजर आ रहे हैं. इस सरप्राइज को देखने के लिए सर्च बार में जाकर आपको Diwali लिखना है. खास बात यह है कि दिवाली कीवर्ड को आप चाहे हिंदी में लिखें या अंग्रेजी में, यह सरप्राइज आपको जरूर नजर आयेगा.
क्या है गूगल का सरप्राइज
गूगल सर्च बार में ‘Diwali’ या ‘दिवाली’ सर्च करने पर आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर एक दीया जलता हुआ नजर आयेगा. इसके नीचे, दिवाली की तारीख, विकिपीडिया पेज और दिवाली पर लिखे अन्य लेख नजर आएंगे. गूगल का सरप्राइज ऊपर बने दीये में छिपा है. आप जैसे ही उस दीये पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके डिवाइस की स्क्रीन दीयों से भर जाएगी. और आपका माउस पॉइंटर एक जलते हुए दीपक में बदल जाएगा. इसकी मदद से आपको सभी दीपक जलाने होंगे और पूरी स्क्रीन पर उजाला हो जाएगा. कुछ देर बाद सभी दीपक अपने आप गायब हो जाएंगे और फेड हुई स्क्रीन लाइट-अप हो जाएगी.
जाने आप अपने स्क्रीन पर कैसे जलाएं दिये
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर Google ओपन करें.
- अब आपको सर्च बार पर क्लिक करना है.
- सर्च बार पर जाकर ‘Diwali’ या ‘दिवाली’ लिखकर सर्च करें.
- दिवाली सर्च करते ही सर्च रिजल्ट में एक दीया जलता नजर आएगा.
- अब आपको इस दीये पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक साथ कई दीये दिखेंगे.
- इसमें एक दीया जलता हुआ होगा, बाकी आपको जलाने हैं.
- जैसे ही सभी दिये जल जाएंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन जगमग हो जाएगी.