Friday, November 25, 2022
HomeTrendingGoogle Doodle (19 July 2022) Celebrates Balamani Amma's 113th Birthday: मलयालम साहित्य...

Google Doodle (19 July 2022) Celebrates Balamani Amma’s 113th Birthday: मलयालम साहित्य की दादी बालमणि अम्मा का आज गूगल ने बनाया डूडल

मलयालम साहित्य की दादी के नाम से पुकारी जाने वाली बालमणि अम्मा का डूडल बनाकर गूगल ने उनके 113वें जन्मदिन को मनाया. बालमणि अम्मा की आज, 19 जुलाई 2022 को 113वीं जयंती है.  बालमणि अम्मा को मलयालम साहित्य की दादी (Grandmother of Litreature) के नाम से भी जाना जाता है.

कौन है बालमणि अम्मा

बलमनी अम्मा का जन्म आज ही के दिन 1909 में हुआ था, उनका जन्म त्रिषुर जिलें में स्थित पुन्नयुरकुलम में उनके पैतृक घर नालापत में हुआ था. बालमणि अम्मा ने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की लेकिन फिर भी वह इतनी महान कवियित्री बनीं. बालमणि के मामा नलप्पट नारायण मेनन, जो खुद एक कवि थे उनके पास किताबों का बढ़िया कलेक्शन था, जिसने बालमणि अम्मा को एक कवि बनने में मदद की.

बलमनी अम्मा की शादी 19 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई थी, उनकी शादी मलयालम अखबार मातृभूमि के प्रबंध निदेशक और प्रबंध संपादक V.M. Nair से हुई थी. बालमणि अम्मा के 4 बच्चे भी थे जिनके नाम सुलोचना, श्याम सुंदर, मोहनदास, और प्रसिद्ध लेखिका कमला दास थी.
कमला दास को जिन्हें उनकी साहित्यक रचनाओं के कारण 1984 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा बेटे कमल दास ने बालामणि अम्मा की एक कविता ‘कलम’ का ट्रांसलेशन भी किया है जो एक मां के अकेलेपन को दर्शाती है. 

बालमणि अम्मा की साहित्य रचनाऐं और पद्म भूषण

भारतीय पौराणिक कथाओं के एक उत्साही पाठक के रूप में, अम्मा की कविता ने महिला पात्रों की पारंपरिक समझ पर प्रकाश डालने का प्रयास किया था, उनकी शुरूआती ज्यादातर कविताओं में मातृत्व पर विशेष बल दिया गया था जिसके कारण उनको आगे चलकर “मातृत्व की कवयित्री” के रूप में भी जाना जाने लगा.

बालमणि अम्मा ने कुदुम्बिनी, धर्ममार्गथिल, श्रीहृदयम्, प्रभांकुरम, भवनायिल, ओंजालिनमेल, कलिककोट्टा, वेलिचथिल जैसी महान कविताएं लिखी हैं. जिनके लिए सरस्वती सम्मान, साहित्य अकादमी पुरस्कार और एज़ुथाचन पुरस्कार से नवाजा भी गया. इसके अलावा उन्हें भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिला. बालामणि अम्मा नलपत नारायण मेनन और कवि वल्लथोल नारायण मेनन की कविताओं से काफी प्रभावित थीं. बालमणि अम्मा ने अपने जीवन काल में कविता, गद्य और अनुवाद के 20 से अधिक संकलन प्रकाशित किए.

2004 में हुआ निधन

 29 सितम्बर 2004 को कोच्चि में अम्मा का निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, बच्चों और पोते-पोतियों के प्रति उनके प्रेम का वर्णन करने वाली उनकी कविताओं ने उन्हें मलयामल कविता की अम्मा(माँ) और मथुस्सी(दादी) की उपाधि दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments