गूगल हर खास मौके पर प्रसिद्ध लोगो को याद करते हुए GOOGLE SEARCH पर उनका आर्टिस्टिक डूडल बनाता है. आज गूगल ने एस्प्रेसो काफी मशीन के अविष्कारक का खूबसुरत डूडल बनाया है आज उनका 171 वां जन्मदिन है. आर्टिस्टिक डूडल में गूगल ने तीन एनिमेशन लगाए हैं, जिनमें कॉफी मशीन और उसको यूज करते हुए दिखाया गया है. एस्प्रेसो कॉफी मशीन के गॉडफादर एंजेलो मोरिंडो के बारे में यहाँ आज हम आपको बतायेगे.
Angelo Moriondo का जीवन परिचय
6 जून 1851 इटली के तुरीन शहर में ANGELO MORIONDO का जन्म हुआ था. वह एक व्यावसायिक परिवार से नाता रखते थे. मोरिओंडो के दादा ने एक शराब बनाने वाली कंपनी शुरू की थी, जिसे बाद में उनके पिता ने चलाया. मोरिओंडो ने अपने भाईयों के साथ मिलकर लोकप्रिय चॉकलेट कंपनी “Moriondo and Gariglio” की शुरुआत की. गूगल ने अपने डूडल में उनको एक अतुलनीय इंवेंटर यानी आविष्कारक बनाया है. ऐसा हो भी क्यों नही आज भी ज्यादार लोग जब भी थकावट महसूस करते हैं उन्हें कॉफी पीने की जरूरत महसूस होती है और हमें इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है. कॉफी वेंडिंग मशीन की वजह से फटाफट कॉफी तैयार की जा सकती है.
पहली बार कब प्रदर्शित हुयी Espresso कॉफी मशीन
19वीं सदी की शुरुआत में कॉफी एक अन्य यूरोपीय देशों के साथ-साथ इटली में भी काफी लोकप्रिय हो गया था. जहाँ काफी पीने वालो की भीड़ जमा होने लगी और काफी बनाने में समय ज्यादा लगता था. Google के मुताबिक, एंजेलो मोरिओंडो पहले शख्स थे, जिन्होंने अपने नाम पर Espresso कॉफी वेंडिंग मशीन पेटेंट कराई थी.
इस कॉफी मशीन को तूरीन में आयोजित जनरल एक्सपो 1884 में पहली बार प्रदर्शित किया गया था, जिसे ब्रॉन्ज मेडल मिला था. मोरिओंडो की यह मशीन कॉफी पीने वालों के लंबे इंतजार को खत्म करने में सफल हुआ. इस कॉफी मशीन में एक बड़ा बॉयलर फिट किया गया था, जो कॉफी के दानों से होकर गर्म पानी को पुश करता था. इसकी वजह से कॉफी आसानी से तैयार हो जाती थी.
कब मिली मान्यता
Angelo Moriondo के इस आविष्कार को इंटरनेशनल पेटेंट के द्वारा कंफर्म किया गया. 23 अक्टूबर 1885 को एंजेलो मोरिओंडो के इस ऑविष्कार को पेरिस में मान्यता मिल गई. Google ने अपने Doodle में पहली बार एक्सप्रेसो मशीन का GIF शेयर किया है. यह मोरियानडो ही थे जिसके कारण आज हम और आप कॉफी का मजा ले पा रहे हैं.