Monday, March 27, 2023
HomeTrendingGoogle Doodle: गूगल डूडल ने बाल दिवस पर श्लोक मुखर्जी की पेंटिग शेयर...

Google Doodle: गूगल डूडल ने बाल दिवस पर श्लोक मुखर्जी की पेंटिग शेयर कर घोषित किया विजेता, जानें क्यों है ये पेंटिंग खास

14 नवंबर यानी आज भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर गूगल ने आज प्लैटफॉर्म पर डूडल बनाकर डूडल फॉर गूगल 2022 आर्टवर्क प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की. आपको बताते चले गूगल ने भारतीय छात्रों के लिए डूडल आर्टवर्क कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था. जिसमें कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

श्लोक मुखर्जी की पेंटिंग क्या दर्शाती है

गूगल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कोलकाता के रहने वाले श्लोक मुखर्जी विनर बने, गूगल ने श्लोक के आर्टवर्क को डूडल बनाकर दुनिया के सामने पेश कर विजेता की घोषणा की. इस प्रतियोगिता का थीम ‘अगले 25 वर्षों में भारत’ कैसा होगा रखी गई थी.

श्लोक मुखर्जी ने अपनी तस्वीर में ईको फ्रेंडली रोबोटिक्स को दर्शाया है जो यह दर्शाता है कि अगले 25 सालों में भारत किस तरह से वैज्ञानिकता की ओर विकसित होगा. इसके अलावा  इस तस्वीर में श्लोक ने यह भी दिखाया है कि आने वाले समय में भारत नियमित रूप से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा. केवल यही नहीं तस्वीर से यह भी पता चलता है कि आने वाले सालों में भारत आयुर्वेद के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुका होगा.

कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों ने लिया था भाग

गूगल द्वारा आयोजित इस डूडल आर्टवर्क प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 10 के छात्रों ने भाग लिया था. छात्रों द्वारा बनाए गए डूडल को गूगल ने Doodle for Google वेबसाइट पर जगह दी है. आपको बता दे कि  इस प्रतियोगिता में पुरे देश के 100 से अधिक शहरों के 1 हजार 450 स्कूलों के लगभग 1,00,000 छात्रों ने इसमें भाग लिया था. प्रतियोगिता के लिए छात्रों द्वारा 30 सितंबर को रात 9:00 बजे तक ही आवेदन किया गया था.

श्लोक के अलावा 4 ग्रुप भी टॉप 5 में शामिल

गूगल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 फाइनलिस्ट लिए गए थे, जिनमे विनर का ऑनलाइन ओटिंग से चुनाव किया गया. नेशनल विनर के अलावा 4 ग्रुप ने भी अपनी पेंटिग से सभी को काफी प्रभावित किया.जिसके लिए लगभग  52,000 लोगों ने वोटिंग की थी.  

इस प्रतियोगिता में विजेता के अलावा  विशाखापट्टनम के कनाकला श्रीनिका के ग्रुप ने ‘Joyful Learning’ के ऊपर खुबसुरत पेंटिग बनाई. जिसमें गूगल पर बच्चों को पढ़ते, खेलते, पेंटिग करते दिखाया गया. वहीं, गुरुग्राम की रहने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिवयांशी सिंघल के ग्रुप ‘The Solution To Natural Disasters’ नामक पेंटिंग बनाया जिसमे  दिखाया कि भारत अगले 25 सालों में प्राकृतिक आपदा का सामना कैसे करेगा. 

रांची के पीहू कच्चाप के ग्रुप की पेंटिंग के जरिये ये दिखाया गया कि देश के विकास के लिए ग्रमीण इलाकों में ग्रीन एनर्जी पहुंचाना कितना जरूरी है.  ‘Green Energy is Clean Energy’ विषय पर बने बच्चों के इस डूडल में दिखाया गया कि वातावरण के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है. इसके अलावा चौथे ग्रुप विशाखापट्टनम के श्री वैध्यनिकेतन स्कूल के कक्षा 9-10 के बच्चों ने दिखाया कि हमारे देश में 70 प्रतिशत जिन्दगी खेती, किसानी से चलती है इसलिए हमें मिट्टी को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments