Monday, March 27, 2023
HomeTechnologyGoogle Gmail order tracking: ऑर्डर ट्रैक करने में नहीं होगी परेशानी, Google...

Google Gmail order tracking: ऑर्डर ट्रैक करने में नहीं होगी परेशानी, Google अब नई Gmail सुविधा के माध्यम से करेगा ऑर्डर ट्रैक

आज कल के इस डिजिटल युग में लोगो द्वारा ऑनलाइन शापिंग करना उनके जीवन का एक ख़ास हिस्सा बन गई है, लेकिन ऑनलाइन शापिंग में सबसे ज्यादा कठिन समय आता है. बुक करने के बाद अपने पैकेज का इंतजार करना. अक्सर हमें अपने आर्डर को ट्रैक करने के लिए इन्तजार करना पड़ता है और लोगो को आर्डर ट्रैकिंग का मेल तब आता है जब यह एप से बाहर हो जाता है इसी परेशानी को दूर करने के लिए Google ने GMail पर एक नई ‘पैकेज ट्रैकिंग’ सुविधा शुरू की है.

गूगल शुरू करेगा Gmail पर नयी सर्विस

ऑनलाइन शॉपिंग पर लोगो के आर्डर को ट्रैकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए Google  अपने gmail सुविधा में नयी सर्विस ला रहा है, google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह बताया है कि वह जीमेल की नई सर्विस शुरू करेगा जो यूजर को समय बचाने और अपने सभी शिपमेंट के टॉप पर बने रहने में मदद करेगी.

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार जीमेल ऑर्डर को ट्रैक करेगा और रीसीव्ड की जानकारी सीधे आर्डर यूजर्स के मैसेज बॉक्स में दिखाई पड़ेगा. जिन ऑर्डर में ट्रैकिंग नंबर होते हैं, वे यूजर के इनबॉक्स के लिस्ट में आ जायेंगे.

गूगल के अनुसार, अमेरिकी में कई लोगों ने इसका टेस्ट भी शुरू कर दिया है. जीमेल का पैकेज ट्रैकिंग फीचर ये भी ट्रैक करेगा कि आपका सामान कब आ रहा है और कब आने की संभावना है. जीमेल फीचर ‘कल आ रहा है’ या ‘डिलीवर टुडे’ जैसे लेबल दिखाएगा, इससे आसानी से ये पता लगाया जा सकेगा कि ऑर्डर कहां है. 

अब तक ऐसे की जाती थी पैकेज ट्रैकिंग

अब तक जब यूजर्स को आर्डर लेने वाले कोरियर कम्पनी के इमेल प्राप्त होते थे तो उन्हें अपने पैकेज की ट्रैकिंग करने के लिए ट्रैकिंग आईडी को कॉपी करके कंपनी की वेबसाइट पर या ईमेल में दिए गए लिंक में पेस्ट करना पड़ता था. जब-जब यूजर को अपना पैकेट ट्रैक करना होता था तब-तब इस प्रोसेस को दोहराना पड़ता था. इस प्रकार के ट्रैकिंग में यूजर का समय तो बर्बाद होता था साथ ही यह जानकार यूजर्स के लिए कठिन प्रोसेस होता था. पर अब, Google ने Gmail Inbox में अपडेट देकर इस प्रोसेस को यूजर्स के लिए सरल बना दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments