पुरे दो साल बाद एक बार फिर से भारत मेंस्मार्टफ़ोन Google Pixel की वापसी हुई है. Pixel 6A को भारत में प्री-बुकिंग के लिए गूगल द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. इससे पहले Google Pixel 4A को दो साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था. मई में आयोजित Google I/O 2022 में गूगल ने Pixel 6A को लॉन्च किया था.
Google Pixel 6a Specification क्या हैं
- स्मार्ट फ़ोन में 6.1-inch की FHD+ OLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है.
- भारत में यह फोन आप दो रंगों में खरीदने का ऑप्शन दिया गया है जो रंग Charcoal और Chalk है.
- हैंडसेट Tensor GS101 चिपसेट पर काम करता है,जो दूसरे पिक्सल 6-सीरीज फोन्स में है.डिवाइस 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
- इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा भी है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- डिवाइस Android 12 के साथ आता है.
- इसमें 4,306mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Google Pixel 6a Price क्या है
स्मार्ट फ़ोन Google Pixel 6A के जिसका रैम 6GB और इंटरनल स्टोरेज 128 GB है ऐसे मॉडल की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है.
इस स्मार्ट फोन को Axis Bank कार्ड से प्री-बुकिंग करने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फोन की खरीद पर 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इस फोन को 1,504 रुपये की शुरुआती EMI में खरीद सकते हैं.
गूगल पिक्सल के इस फ़ोन को खरीदने पर कंपनी की तरफ से तीन महीने का YouTube Premium और Google One क्लाउड स्टोरेज का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
Google Pixel 6a कब से और कहाँ मिलेगा ये फ़ोन
Google Pixel 6A स्मार्टफोन ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 28 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. आप फ्लिप्कार्ट पर इस फ़ोन को प्री-आर्डर भी कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट इस स्मार्ट फ़ोन के प्री आर्डर देने शुरू कर दिए है.