sarkari naukri के लिए private job करना होगा जरुरी. Private job के बिना गवर्नमेंट जॉब नहीं दी जायेगी. गोवा सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. गोवा सरकार का कहना है की अब सरकारी नौकरी में योग्य कर्मचारियों को लिया जाएगा. इसके लिए उन्हें कम से कम एक साल का प्राइवेट जॉब का अनुभव होना चाहिए. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सरकार ने अपने यहाँ सरकारी नौकरी में उन्ही अभ्यर्थीयो को नौकरी देगी जिनके पास कार्य करने का अनुभव होगा. गवर्नमेंट जॉब के लिया प्राइवेट जॉब में एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना जरुरी होगा. सरकार का मानना है कि अनुभवी कर्मचारी कार्य में निपुण होते हैं. साथ ही कार्य करने की लगन भी उनमें पहले से विकसित होती है. इससे कार्य में सुधार आयेगा.
क्यों लिया गया ये फैसला ?
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत कहते है आने वाले दिनों में होने वाली भर्ती कर्मचारी चयन आयोग यानि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के ssc के जरिये कराई जायेगी. उनका कहना है कि सरकार अनुभवी और योग्य कर्मचारियों को नियुक्ति देकर प्रदेश का विकास करना चाहती है. उत्तरी गोवा के तलेईगाओ में एक समारोह के दौरान गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने ये घोषणा की. वे कहते है की आने वाले दिनों में गोवा में राज्य सरकार जो भी भर्ती करेंगा उसमें इस नियम को बहुत जल्द लागू किया जायेगा.