बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन और डांसर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई किसे नहीं मालूम है.मामा -भांजे के बीच का यह विवाद गोविंदा के एक शो में न आने से हुआ था, जिसमें कृष्णा भी काम कर रहे थे. यह बात मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी को हजम नहीं हुई और दोनों के परिवारों में तलवारें खिंच गईं.
दोनों परिवार की तरफ से अब तक कई बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसकी वजह से इनके बीच की दरार और बढ़ती जा रही है. लेकिन हाल ही में कृष्णा ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन गोविंदा अपने आप को जवाब देने से रोक नहीं पाए.कृष्णा की बात पर गोविंदा का सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल हो रहा है.
मनीष पॉल के एक पॉडकास्ट शो में कृष्णा ने अपने मामा को याद करते हुए एक भावुक बयान दिया. कृष्णा का कहना है कि ‘मीडिया उनके बयानों को हमेशा तोड़-मरोड़ कर पेश करती है.मैं मानता हूं कि मेरी वजह से उनके जीवन में बहुत कुछ गलत हो रहा है.लेकिन मैं उन्हें आज भी बहुत याद करता हूं.’ बता दें कि कृष्णा गोविंदा कि दिवंगत बहन पद्मा के बेटे हैं और दोनों ने कई शोज में साथ काम किया है.
कब शुरू हुआ झगड़ा
इन दोनों मामा और भांजे के बीच का विवाद कश्मीरा शाह के सोशल मीडिया के ट्वीट से शुरू हुआ था. जब कृष्णा के एक शो में गोविंदा ने आने से मना कर दिया था.लेकिन कृष्णा के मनाने के बाद गोविंदा ने हां कर दी. इसी दौरान कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं.’ गोविंदा की पत्नी सुनीता को लगा कि कश्मीरा का यह ट्वीट उनके परिवार के लिए है, इस बात के बाद से ही दोनों परिवार के बीच तनाव शुरू हो गया.
एक्टर गोविंदा ने दिया अपना रिएक्ट
मनीष पॉल के शो में कामेडियन कृष्णा ने अपनी भावनाओं को सभी के सामने व्यक्त कर यह बता दिया कि वह मामा से अपने संबंध सुधारना चाहता हैं. लेकिन गोविंदा को कृष्णा की यह सब बाते सिर्फ चिकनी-चुपड़ी बाते लगीं. गोविंदा ने कृष्णा के इस बयान का जवाब देते हुए कहा,”अगर ऐसा है तो कृष्णा इस प्यार को ऑफ-कैमरा भी दिखने दो. तुम एक अच्छी परवरिश के साथ पले बढ़े लड़के हो और यह बात नजर भी आती है. लेकिन तुम्हें यह जानने की जरूरत है कि लेखकों द्वारा तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है.तुम्हें पता होना चाहिए कि खुद को कितना इस्तेमाल होने देना है.इसके अलावा उन्होंने अपने भांजे की आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं ही दी हैं. उन्होंने कहा कि ‘मेहनत करते रहो, कोई दिक्कत नहीं है, आराम करो, भगवान तुम्हारा भला करे’.