Saturday, November 26, 2022
HomeTechnologyGreta Harper ZX Series-I: ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने लाँच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

Greta Harper ZX Series-I: ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने लाँच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

आज भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच हुआ है |ग्रेटा इलेक्ट्रिक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को लॉन्च किया है। यह एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की दाम में भी काफी बढ़िया है। इस स्कूटर का डिजाइन मॉडर्न है और इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर में पेश किया जा रहा है इसमें ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 41,999 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इस स्कूटर को अभी बुक करने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का ऑफर भी मिलेगा । कंपनी का कहना है कि बुकिंग सीक्वेंस के अनुसार स्कूटर की डिलीवरी 45-75 दिनों के अंदर होगी।

Greta Harper ZX Series-I के फीचर्स

Greta Harper ZX Series-I में डीआरएल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, फाइंड माई व्हीकल अलार्म, एक यूएसबी पोर्ट (2.0 यूएसबी) जैसे फीचर्स दिए गए है। स्कूटर को 3 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है।

Greta Harper ZX Series-I फुल चार्ज में चलेगा 100km

ग्रेटा हार्पर ZX सीरीज-I ऑप्टेमाइज चार्जर तकनीक के साथ आता है जो 5 घंटे में इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम होगा, वहीं 3 घंटे में बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईको, सिटी और टर्बो मोड के साथ पेश किया है। इको मोड में इसकी रेंज एकबार फुल चार्ज करने पर 100km है, हालांकि सिटी मोड पर यह स्कूटर 80km और टर्बो मोड पर यह 70km की रेंज देता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments