सरकार के लिए अप्रैल का महीना बहुत अच्छा रहा है | अप्रैल महीने में सरकार का पूरा GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये हुआ , यह आंकड़ा रविवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है।
अप्रैल 2022 में सरकार को कुल 1,67,540 करोड़ रुपये का राजस्व जीएसटी के रूप में मिला है | जिसमें CGST 33,159 करोड़ रुपये का है और एसजीएसटी (SGST) का हिस्सा 41,793 करोड़ रुपये का है |
इसके साथ ही IGST का हिस्सा 81,939 करोड़ रुपये का है | इसके साथ ही इसमें सेस का योगदान 10,649 करोड़ रुपये का है | इसके साथ ही 857 करोड़ रुपये का कलेक्शन सामान के आयात पर हासिल किया गया है |
अप्रैल के नए कलेक्शन के साथ मार्च का 1,42,095 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई कलेक्शन के आंकड़े को पछाड़ दिया है | पिछले साल यानी अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल 20 प्रतिशत ज्यादा जीएसटी कलेक्शन देखा गया है |
इसके साथ पिछले साल के मुकाबले इस साल आयात पर हासिल होने वाले टैक्स में 30 प्रतिशत की ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है |