Friday, November 25, 2022
HomeSportsGT vs SRH: राशिद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रोमांचक मैच...

GT vs SRH: राशिद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रोमांचक मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

राहुल तेवतिया और राशिद खान – फोटो : IPL/BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता। गुजरात की टीम को जीत क लिए आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे। तब राशिद खान और राहुल तेवतिया क्रीज पर थे। मार्को यानसेन आखिरी ओवर में बॉलिंग करने आए। पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया।

राशिद ने दिखाया बल्ले का दम

यानसेन की तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर राशिद कोई रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर राशिद ने इस ओवर का दूसरा छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए तीन चाहिए थे। राशिद ने इस आखरी बॉल पर भी छक्का जड़ कर गुजरात को मैच जिता दिया। उमरान मलिक ने हैदराबाद की ओर से पांचों विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा हैदराबाद के बाकी गेंदबाज फेल रहे।

जरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसके आठ मैचों के बाद सात जीत के साथ 14 अंक हैं। टीम अब तक सिर्फ एक मैच हारी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद तीन मैच हार चुकी है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments