Saturday, April 1, 2023
HomeTrendingGujarati New Year 2022: गुजरात में आज से नव वर्ष का आगाज,...

Gujarati New Year 2022: गुजरात में आज से नव वर्ष का आगाज, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

भारत के राज्य गुजरात में कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नव वर्ष का आगाज होता है, जो इस साल 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं. गुजराती नव वर्ष के दिन पुरानी खाता पुस्तकों को बंद किया जाता है और नई खाता पुस्तकें खोली जाती है. गुजरात में पारंपरिक खाता बही को चोपड़ा के नाम से जाना जाता है. दिवाली पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी की उपस्थिति में उनका आशीर्वाद लेने के लिए नए चोपड़ा का उद्घाटन किया जाता है और इस अनुष्ठान को चोपड़ा पूजन के रूप में जाना जाता है. चोपडा पूजा के दौरान वित्तीय वर्ष को लाभदायक बनाने के लिए नई लेखा पुस्तकों को शुभ प्रतीकों के साथ चिह्नित किया जाता है.

यह दिन गुजरात वासियों द्वारा बड़ी ही खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है. इसी ख़ास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगो को शुभकामनाये दी है 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाये

देश के प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी गुजरातियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. आज से शुरू होने वाला नया साल आपके जीवन को रोशन करे और आपको प्रगति के पथ पर ले जाए. पीएम मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा कि नए संकल्पों, नई प्रेरणाओं और नए लक्ष्यों के साथ नया साल मुबारक हो, इस आकांक्षा के साथ गुजरात हमेशा उपलब्धि की ऊंचाइयों को छुए.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाये

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी नववर्ष के इस ख़ास मौके पर गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “मेरे सभी भाइयों और बहनों को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं. यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में खुशियां और खुशियां लेकर आए।” बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुजराती न्यू ईयर मनाया जाता है, जिसे बेस्टु वरस के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 26 अक्टूबर को गुजराती नव वर्ष मनाया जा रहा है, जो गुजराती समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.

राहुल गांधी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी गुजराती नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि गुजरात के मेरे सभी भाई-बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. आने वाला साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए और गुजरात को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाए तो वही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बुधवार 26 अक्टूबर की सुबह मंदिर गए और गुजरात की समृद्धि के लिए कामना की.

गुजराती नव वर्ष पर भेजे शुभकामना सन्देश

  • फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,

मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,

दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,

नए साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

  • भुला दो बिता हुआ कल,

दिल में बसा लो आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments