Saturday, April 1, 2023
HomeTrendingGupta Brothers Arrested: गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका में खूब जमाया कारोबार, अब UAE...

Gupta Brothers Arrested: गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका में खूब जमाया कारोबार, अब UAE में गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गुप्ता ब्रदर्स एक बार फिर से चर्चा में हैं. लकड़ी नक्काशी कारोबार के लिए मशहूर सहारनपुर से निकलकर, साउथ अफ्रीका में कारोबार करने वाले एनआरआई अजय गुप्ता अपना कारोबार वहां विशाल रूप से फैला चुके हैं. 27 वर्षों में करोडो के साम्राज्य को बना चुके गुप्ता बंधू दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से नजदीकियों और सरकार में दखल रखने को लेकर पिछले कई वर्षों से सुर्खियों में है. गुप्ता परिवार के दो भाइयों राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) और अतुल गुप्ता (Atul Gupta) को UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है.जबकि अभी तीसरे भाई अजय गुप्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनकी गिरफ्तारी हुई है की नही.  

गुप्ता ब्रदर्स कौन है 

युपी के सहारनपुर जिले के तीन भाई अजय गुप्ता,अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता के पिता शिवकुमार गुप्ता की जिले में  एक छोटी सी राशन की दुकान थी. अजय ने सीए का कोर्स किया, अतुल ने बीएससी की और कंप्युटर हार्डवेयर और असेंबलिंग का कोर्स किया. छोटे भाई राजेश ने बीएससी की.1985 में वे तीनो भाई दिल्ली चले गए और कुछ दिनों तक एक होटल में नौकरी की बाद में वे नौकरी छोड़ दिए.और 1993 में साउथ अफ्रीका चले गए यहां तीनों भाइयों ने कंप्यूटर से जुड़ा बिजनेस शुरू किया दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में कंप्यूटर और उसके पार्ट्स बनाने की कंपनी शुरू की इसी दौरान अजय के दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा से उनका परिचय हो गया. 

इन विवादों में रहे गुप्ता भाई 

अजय गुप्ता विवादों में उस समय आये जब उन पर अफ्रीका के फाइनेंस मिनिस्टर नेने को हटाने का आरोप लगा. उनके कहने पर ही साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा ने फाइनेंस मिनिस्टर को उनके पद से हटाया था. वर्ष 2010 में भी  एक सांसद को मंत्री बनवाने का आश्वासन देने का आरोप भी उन पर लगा था.

प्रेसीडेंट जुमा के परिवार के कई सदस्य अजय गुप्ता की कंपनियों में डायरेक्टर थे. अफ्रीका में अजय गुप्ता फैमिली का कंप्यूटर के अलावा खनन और मीडिया जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी दखल है.गुप्ता ब्रदर्स ने दक्षिण अफ्रीका की कोर्ट में अपनी आठ कंपनियों के दीवालिया होने की अर्जी दायर की थी. जिसके हो जाने पर बैक ऑफ बड़ौदा को 120 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. भ्रष्टाचार के कारण ही राष्ट्रपति जैकब जुमा को भी अपने पद से एक बार हाथ धोना पड़ा था. 

चर्चित रही शादी 

गुप्ता बंधु पैसा उड़ाने के लिए भी मशहूर हैं. 2019 में उनके बेटों की शादी हुई थी. उत्तराखंड के औली में बड़े शानदार तरीके से शादी हुई, जिसमें काफी पैसे कर्च किये गए बताया जाता है कि करीब 200 करोड़ रुपए इस शादी में खर्च हुए.

क्यों हुई गिरफ्तारी 

गुप्ता ब्रदर्स की गिरफ्तारी दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जुमा के साथ अपने संबंधों का गलत इस्तेमाल आर्थिक लाभ हासिल करने और शीर्ष पदों पर नियुक्तियों को प्रभावित करने के लिए किया गया है.साल 2018 में गुप्ता अपनी मर्जी से साउथ अफ्रीका से दुबई चला गया था क्योंकि उन्होंने अरबों रैंड सरकारी अथॉरिटीज के जरिये लूटे थे. दुरुपयोग की जांच करने वाले अफ्रीका के संस्थान के सीईओ वेन डुवेनहेज ने आरोप लगाया था कि अफ्रीका छोड़ने से पहले गुप्ता भाइयों ने 15 बिलियन रैंड्स लूटी थी. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments