मलयालम फिल्म ‘प्रजापति से अपने फिल्मी करियर का आरंभ करने वाली अदिति राव हैदरी फिल्मो में छोटे मगर अहम रोल निभा चुकी हैं. अदिति का नाम ऐसे एक्ट्रेस में आता है जो कि शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं. एक्टिंग के अलावा अदिति सिंगिंग और डांसिंग में चैम्पियन हैं. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली हुई है.
अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में 28 अक्टूबर 1986 को हुआ था जो अब वो तेलंगाना में है. आज ये खूबसूरत अदाकारा अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. अदिति के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं, उनके जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें–
सहायक किरदार से की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत
अदिति का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था. वह अकबर हैदरी की परपोती हैं. इसके अलावा वे असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी हैं. अदिति मां और पिता दोनों ही ओर से राजसी ठाट-बाट की आदि है. पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरूनिसा हो या रॉकस्टार की पत्रकार अदिति, एक्ट्रेस ने हर रोल में अपना झंडा गाडा है उनकी पहली हिंदी फिल्म दिल्ली 6 थी.
कम उम्र में शादी और तलाक
अदिति का नाम 36 साल की उम्र में कई लोगों से जुड़ा. अदिति को अपनी लव लाइफ पर बात करना पसंद नहीं करतीं. 17 साल की उम्र में अदिति एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार कर बैठीं. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी. साल 2012 में कपल अलग हो गया. हालांकि अदिति ने अपनी शादी और तलाक को लंबे समय तक छुपाए रखा. ऐसा पता चला है कि अदिति और रंग दे बसंती फेम एक्टर सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कई मौकों पर साथ देखे जाते है.
ऑडिशन में होना पड़ा था इंटीमेट
अदिति ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को शेयर किया था. उन्हें आडिशन के दौरान इन्टीमेट होने को कहा गया था एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये साली जिंदगी’ फिल्म के ऑडिशन के वक्त उन्हें इंटीमेट होने के लिए कहा गया था. अदिति आखिरी बार अर्जुन कपूर की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में नजर आई थीं. उनके पास फिलहाल दो तमिल फिल्में हैं, जो कि 2023 में रिलीज होंगी.