भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. आज इरफान का 39वां जन्मदिन हैं. साल 2007 में जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था उस मैच में इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया था. फिलहाल, इरफान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहां टी-20 वर्ल्ड कप में हिंदी कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं. बचपन से ही इरफान को क्रिकेट में रुची थी. आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
इरफान पठान का जीवन परिचय
इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम में अपना छाप छोड़ने वाले एक बेहतरीन खिलाड़ी है. इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर बर्ष 1984 को गुजरात बड़ौदा शहर में हुआ था. इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Yusuf Pathan के छोटे भाई है. दोनों भाई एकसाथ बड़े हुए और दोनों की रूचि क्रिकेट में बढ़ गई. यह पठान परिवार का संबंध गुजरात के रहने वाले पठान समुदाय के साथ था. इरफान पठान के पिता महमूद खान पठान मस्जिद के मुअज्जिन हुआ करते थे, उनका परिवार उन दिनों बहुत ही गरीब हुआ करता था. इरफान पठान ने अपनी पढ़ाई बड़ौदा के हायर सेकेंडरी स्कूल में क्या था. क्रिकेट में रुचि रखने वाले इरफान पठान ने अपना करियर जूनियर क्रिकेट टीम से ही शुरू कर दिया था. इरफान पठान सफा बेग से 4 फरवरी 2016 को मक्का में शादी के बंधन में बंधे. सफा और इरफ़ान को 20 दिसंबर 2016 एक बेटा हुआ, और उसका नाम इमरान खान पठान रखा गया. सफा बेग अपने पति इरफान से 10 साल छोटी हैं. सफा हैदराबाद में मॉडलिंग करती थी.
इरफान का करियर
बात करे इरफान पठान के टैलेंट की तो पूरी दुनिया उनके टैलेंट की सराहना करती हैं. इरफान ने भारत के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था. इरफान जब पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 खेल रहे थे तब सौरव गांगुली जो कि उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान थे उनकी नजर इरफान पर गई और उन्होंने टीम के चयनकर्ता से बात करके इरफान को टीम में लेने को कहा. उसके बाद ही क्रिकेटर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.
Name | नाम | इरफान पठान (Irfan Pathan) |
Irfan pathan hight | ऊँचाई | 6 फीट 1 इंच |
Nickname | उपनाम | गुड्डू |
Irfan Pathan Fathers Name | पिता का नाम | महमूद खान पठान |
Irfan Pathan Mothers Name | माता का नाम | समीमबानू पठान |
Irfan Pathan Brother Name | भाई का नाम | यूसुफ पठान (क्रिकेटर) |
Irfan Pathan Sister Name | बहन का नाम | शगुफ्ता पठान |
Irfan Pathan Wife Name | पत्नी का नाम | सफा बेग |
Irfan Pathan Date of Birth | जन्म दिनांक | 27 October 1984 |
Irfan Pathan Birth Place | जन्म स्थान | बड़ौदा, गुजरात |
Irfan Pathan Family | परिवार | माता, पिता, 1 बड़ा भाई 1 छोटी बहन |
Irfan Pathan Profession | पेशा | क्रिकेटर |
Playing Style | खेल का प्रकार | बाँए हाथ के आलराउंड खिलाड़ी |
इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह 100 विकेट लेने में सफल रहे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 120 वनडे मैच खेले और 173 विकेट अपने नाम किए. साथ ही 24 टी20 मैचों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 28 विकेट लेने में सफल रहे.