Friday, November 25, 2022
HomeSportsHappy Birthday Irfan Pathan: भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का 39वां जन्मदिन आज,...

Happy Birthday Irfan Pathan: भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का 39वां जन्मदिन आज, साल 2003 में भारत के लिए किया डेब्यू

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. आज इरफान का 39वां जन्मदिन हैं. साल 2007 में जब इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था उस मैच में इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया था. फिलहाल, इरफान अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहां टी-20 वर्ल्ड कप में हिंदी कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं. बचपन से ही इरफान को क्रिकेट में रुची थी. आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

इरफान पठान का जीवन परिचय

इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम में अपना छाप छोड़ने वाले एक बेहतरीन खिलाड़ी है. इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर बर्ष 1984 को गुजरात बड़ौदा शहर में हुआ था. इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Yusuf Pathan के छोटे भाई है. दोनों भाई एकसाथ बड़े हुए और दोनों की रूचि क्रिकेट में बढ़ गई. यह पठान परिवार का संबंध गुजरात के रहने वाले पठान समुदाय के साथ था. इरफान पठान के पिता महमूद खान पठान मस्जिद के मुअज्जिन हुआ करते थे, उनका परिवार उन दिनों बहुत ही गरीब हुआ करता था. इरफान पठान ने अपनी पढ़ाई बड़ौदा के हायर सेकेंडरी स्कूल में क्या था. क्रिकेट में रुचि रखने वाले इरफान पठान ने अपना करियर जूनियर क्रिकेट टीम से ही शुरू कर दिया था. इरफान पठान सफा बेग से 4 फरवरी 2016 को मक्का में शादी के बंधन में बंधे. सफा और इरफ़ान को 20 दिसंबर 2016 एक बेटा हुआ, और उसका नाम इमरान खान पठान रखा गया. सफा बेग अपने पति इरफान से 10 साल छोटी हैं. सफा हैदराबाद में मॉडलिंग करती थी.

इरफान का करियर

बात करे इरफान पठान के टैलेंट की तो पूरी दुनिया उनके टैलेंट की सराहना करती हैं. इरफान ने भारत के लिए साल 2003 में डेब्यू किया था. इरफान जब पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 खेल रहे थे तब सौरव गांगुली जो कि उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान थे उनकी नजर इरफान पर गई और उन्होंने टीम के चयनकर्ता से बात करके इरफान को टीम में लेने को कहा. उसके बाद ही क्रिकेटर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.

Nameनामइरफान पठान (Irfan Pathan)
Irfan pathan hightऊँचाई6 फीट 1 इंच
Nicknameउपनामगुड्डू
Irfan Pathan Fathers Nameपिता का नाममहमूद खान पठान
Irfan Pathan Mothers Nameमाता का नामसमीमबानू पठान
Irfan Pathan Brother Nameभाई का नामयूसुफ पठान (क्रिकेटर)
Irfan Pathan Sister Nameबहन का नामशगुफ्ता पठान
Irfan Pathan Wife Nameपत्नी का नामसफा बेग
Irfan Pathan Date of Birthजन्म दिनांक27 October 1984
Irfan Pathan Birth Placeजन्म स्थान   बड़ौदा, गुजरात
Irfan Pathan Familyपरिवार   माता, पिता, 1 बड़ा भाई 1 छोटी बहन
Irfan Pathan Professionपेशा क्रिकेटर
Playing Style खेल का प्रकारबाँए हाथ के आलराउंड खिलाड़ी

इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह 100 विकेट लेने में सफल रहे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 120 वनडे मैच खेले और 173 विकेट अपने नाम किए. साथ ही 24 टी20 मैचों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और 28 विकेट लेने में सफल रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments