अर्जेंटाईना फुटबॉल के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 24 जून को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह अर्जेंटीना और पीएसजी के लिए फुटबॉल खेलते है. हालांकि अपने खेल के अलावा वो अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल वह अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज्जो और बच्चों के साथ समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने इबीसा गए हैं.आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताते है.
मेस्सी का पूरा नाम लुइस लियोनेल एंड्रेस है.उनका जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था. उनके पिता एक स्टील फैक्ट्री में काम किया था.लेकिन बचपन से ही उन्होंने मेस्सी को फुटबॉल खेलने दिया.जब वह 10 साल के थे, तो उन्हें अपने शरीर में हार्मोन की कमी का पता चला था.
परिवार के लिए उनके इलाज का खर्चा उठा पाना संभव नहीं था, तो उन्होंने फुटबॉल क्लबों का सहारा लिया और उनकी मदद से अपना इलाज करवाया.यही वह स्पेन में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना से जुड़ गए.कभी इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, लेकिन आज अपने बेहतरीन खेल के चलते वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है.
विश्व के दुसरे सबसे अमीर फूटबाल खिलाड़ी
लियोनल मेस्सी पुरे विश्व के सबसे अमीर खिलाडीयों में दुसरे स्थान पर आते है.फोर्ब्स द्वारा साल 2021 के लिए जारी की गई सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी दूसरे नम्बर पर है.इस वर्ष उनकी कुल कमाई लगभग 9 अरब 65 करोड़ (130 मिलियन डॉलर) थी.
इस लिस्ट में आयरलैंड के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर प्रथम नंबर पर बने हुए है जबकि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए है.
मेस्सी आज अपनी मेहनत से अपनी पूरी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं. उनका बार्सिलोना में समुद्र के किनारे एक बड़ा बंगला है.उनके घर की कीमत लगभग 7,000,000 डॉलर (लगभग 519.59 करोड़) है.
कई खिताब किये है अपने नाम
अर्जेंटाईना के बार्सीलोना क्लब के महान फुटबॉलर ने सबसे अधिक 6 बार बैलोन डी’ओर ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके है।.फ़ुटबाल के खेल में किसी खिलाड़ी को दिया जाने वाला ये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है.उन्होंने सबसे पहले 2009 में महज 22 वर्ष कि उम्र में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी भी जीत ली है. जिसके उपरांत 2012 तक लगातार 4 बार उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया. जिसके उपरांत 2015 में पांचवी बार और 2019 में छठी बार उन्होंने ये ट्रॉफी अपने नाम कर चुके है.
मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए अब तक सबसे अधिक 35 ख़िताब भी अपने नाम कर लिया है. इनमें ला-लीगा के 10 ख़िताब भी शामिल हैं. जिसके साथ साथ उन्होंने चार बार यूएफा चैंपियंस लीग खिताब और 6 बार कोपा डेल रे ट्रॉफी भी जीती हैं.