Monday, March 27, 2023
HomePoliticsHappy Birthday Manmohan Singh: 90 के हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह,पीएम...

Happy Birthday Manmohan Singh: 90 के हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह,पीएम मोदी सहित कई नेताओ ने दी बधाई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 90वां जन्मदिन है. पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल में एक कुशल प्रशासक, अर्थशास्त्री और राजनेता रहे. राजनीति में कदम रखने से पूर्व उन्होंने एक इकॉनोमिस्ट के तौर अपनी सेवाएं दीं. वे रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर भी रहे. साल 1991 में देश की आजादी के बाद हुए सबसे बड़े आर्थिक सुधार का श्रेय उन्हें दिया जाता है. आइये जाने उनके जन्मदिन पर कुछ विशेष बाते

डॉ मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितम्बर 1932 को गाह (पंजाब) जो अब पाकिस्तान में आता है, बचपन में ही इनकी माता का देहांत हो गया था, जिसके बाद उनकी दादी ने इनको पालापोषा था. आजादी के समय हिंदुस्तान पाकिस्तान विभाजन के बाद उनके परिवार को अमृतसर आना पड़ा. आगे की पढ़ाई मनमोहन सिंह जी ने यही की, यहाँ के हिंदु कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया. ग्रेजुएशन के लिए मनमोहन सिंह जी चंड़ीगढ़ गए, जहाँ उन्होंने पंजाब युनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया. आगे की पढाई के लिए वे कैंब्रिज व ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. पढाई पूरी करने के बाद भारत लौट कर वे पंजाब यूनिवर्सिटी व दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर बन गए.

1958 में उनकी शादी गुरुशरण कौर से हुई. उनकी तीन बेटियां है जिनका नाम उपिन्दर, अमृत व दमन है. उनकी बेटी उपिन्दर दिल्ली युनिवर्सिटी में इतिहास की प्रोफेसर है. दूसरी बेटी अमृत अमेरिकन सिविल लिबर्टी में काम करती है. तीसरी बेटी दमन एक हाउसवाइफ है, जिन्होंने आईपीएस ऑफिसर से शादी की है, उन्होंने बहुतसी बुक भी लिखी है.

भारत के अर्थव्यवस्था के विकास में दिया बड़ा योगदान

डॉ मनमोहन ने वर्ष 1991 में पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाला उसी समय बजट के दौरान मनमोहन सिंह ने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्विकरण से जुड़ी अहम घोषणाएं की. इसके चलते देश में व्यापार नीति, औद्योगिक लाइसेंसिंग, बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और प्रत्यक्ष विदेश निवेश की अनुमति से जुड़े नियम-कायदों में बदलाव किए गए.

वित्त मंत्री पद पर आसीन रहते हुए डॉ मनमोहन सिंह द्वारा आर्थिक सुधारों को लेकर लिए गए फैसलों से देश की विकास दर तेजी से बढ़ी, देश में गरीबों की दर घटी और अधिक से अधिक जनता तक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची.  इसके अलावा उद्यमी और छोटे कारोबारी अस्तित्व में आए. 1991 में देश के उपभोक्ताओं के पास सीमित विकल्प थे लेकिन उसके मुकाबले आज अनेक अवसर और विकल्प मिल रहे हैं.

दो बार रहे भारत के प्रधानमंत्री

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वर्ष 2004-2014 तक लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे. वह एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें 1990 के दशक में व्यापक सुधारों को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है.

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई भेजी है जिसमे उन्होंने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना.

राहुल गाँधी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

राहुल गांधी ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्मदिन देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भारत के विकास में उनकी विनम्रता, समर्पण और योगदान में कुछ समानताएं हैं। वह मेरे लिए और करोड़ों अन्य भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुखी के लिए प्रार्थना करता हूं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments