टीवी पर कई सीरियल्स आते है और समाप्त हो जाते है लेकिन उनमे से कई बार ऐसे शोज आते हैं, जो दर्शकों के दिलों में पुरी तरह उतर जाते हैं शो के किरदार को दर्शक कभी नहीं भुला पाते. ऐसा ही एक शो टीवी जगत में आया था, जिसका नाम था ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ इसमें मोना सिंह ने लीड किरदार निभाया था. शो के साथ मोना सिंह लोगों के बीच लोकप्रिय हुईं. मोना को जानने वालों के अनुसार मोना जैसी कोई नहीं है. मोना सिंह 8 अक्टूबर यानी के आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. आइये उनके जन्मदिन पर जाने उनकी कुछ ख़ास बाते-
मोना सिंह का जीवन परिचय
मोना सिंह का जन्म चंडीगढ़ के पंजाबी परिवार में साल 1981 को हुआ था. उनके पिता आर्मी अफसर थे. उनकी पढ़ाई विभिन्न जगहों पर हुई है. 27 दिसम्बर 2019 को उनकी शादी पारम्परिक रीति रिवाज से फिल्ममेकर श्याम राजागोपालन से हुई थी. इसके बाद मोना को सोनी टीवी के शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में काम करने का मौका मिला. मोना ने शो में जस्मीत वालिया का किरदार निभाया था, जो दिखने में औसत थी पर काफी होशियार थी. मोना को इस शो से लोगों का काफी प्यार मिला और वे हर घर में फेमस हो गईं.
इस शो के करने के बाद जस्सी ने और भी टीवी सीरियल्स में काम किया. उन्होंने ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘प्यार हो जाने दो’ और ‘कवच’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं. टीवी सीरियल्स के अलावा मोना सिंह कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं. वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन एक की विजेता भी हैं. मोना सिंह 10 से ज्यादा रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
आमिर की मां का किरदार किया एक्सेप्ट
टीवी सीरियस के अलावा मोना सिंह (Mona Singh) फिल्मी दुनिया में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में करीना की बहन की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा मोना सिंह (Mona Singh) बॉलीवुड फिल्म ‘ऊटपटंग’, ‘जेड प्लस’, ‘अमावस’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में मोना में आमिर खान की मां का किरदार निभाया है. इस किरदार चयन को लेकर मोना को काफी ट्रोल भी किया गया था. इस बारे में मोना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं था. इस रोल ने मुझे चैलेंज किया था और एक कलाकार के तौर पर मेरी यही इच्छा रहती है.