अपनी खूबसूरती से सबके दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बना ली हैं. एक्ट्रेस साल 2020 में फिल्म तोरबाज में संजय दत्त के साथ दिखाई दी थी. हालांकि, एक्ट्रेस की इस फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया था. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नरगिस मानसिक तनाव से जूझ रही थी. नरगिस आज यानी 20 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का आज 43वां जन्मदिन हैं.
नरगिस फाकरी का जीवन परिचय
एक्ट्रेस नरगिस फाकरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में हुआ. इनके पिता मोहम्मद फाखरी है, जो कि पाकिस्तानी हैं और माता मेरी फाकरी चेक मूल के है. नरगिस के पिता एक पुलिस ऑफिसर थे. इनकी एक छोटी बहन भी जिनका नाम आलिया फाकरी है. फाकरी के माता-पिता अलगाव तब हुआ था जब वह महज 6 साल की थीं. जब वह किशोर थी तभी उनके पिता का देहांत तब हुआ. नरगिस ने अपने कैरियर कि शुरुआत 16 साल की उम्र में किया. उन्होंने 2004 में America’s next top model में भाग लिया लेकिन वे लंबे समय तक इसमें टीक नहीं पाई. इसके बाद उन्होंने कई समय तक अमेरिका में freelancing मॉडलिंग और फ़ैशन शो किया. 2009 में नरगिस किंगफिशर के कैलेंडर पर नजर आयी, जिसके बाद वो बहुत पॉपुलर हुई. और इम्तियाज़ अली का ध्यान खींचा.
नरगिस ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट रनबीर कपूर नज़र आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म के लिए फिल्म के दोनों लीड को आइफा हॉटेस्ट पेअर अवार्ड से नवाजा गया था. उन्होंने इसके बाद कई फिल्में की जैसे मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर, ‘हाउसफुल 3’ बैंजो आदि. नरगिस ने अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं में करीब 15 फिल्मों में काम किया हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने कातिलाना लुक और परफेक्ट फिगर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इन हिट फिल्मो के अलावा नरगिस दो फिल्मों में आइटम गर्ल के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं. जिसमे से उनका एक आइटम सांग शाहिद कपूर के साथ था और दूसरा आइटम सांग में वह सलमान खान के साथ नजर आई, इस सबके अलावा नरगिस फाकरी हॉलीवुड कॉमिक फिल्म ‘स्पाई’ में भी नजर आ चुकीं हैं.
बॉलीवुड से ना खुश है नरगिस फाकरी
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नरगिस ने फिल्म जगत के प्रति नाखुशी जाहिर की है उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से उनके साथ यहां बर्ताव किया जाता था. नरगिस ने बताया वह फिल्म इंडस्ट्री में खुश नहीं थीं. वह काफी ज्यादा मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस से गुजरीं. इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया. इतना ही नहीं नरगिस ने इंडस्ट्री को ‘एक रेट रेस’ कहा है. उन्होंने कहा उनकी ईमानदारी उन पर भारी पड़ गई. वह कहती हैं, ‘मैं पैंतरेबाजी नहीं करना जानती. मुझसे कहा गया कि मैं बहुत ईमानदार थी जो अच्छी बात नहीं थी. इसके लिए उन्हें इम्मैच्योर कहा जाता था.
नरगिस फाकरी ने आगे बताया- मुझे कहा जाता था कि लोगों से बात करना सीखो, भले ही आप उनके साथ कम्फर्टेबल न हों. आपको गेम फेस रखना होगा, जो मैं नहीं कर सकती थी. नरगिस फाखरी ने यह भी कहा कि अब वह समझती हैं कि लोगों के तीन चेहरे होते है. एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस.
मानसिक बीमारी से खुद को निकालने में नरगिस फाखरी को दो सालों का वक्त लग गया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह काम से ब्रेक लेकर दो सालों के लिए अमेरिका चली गईं. जहां उन्होंने खुद की हालत में सुधार लाने के लिए विपश्यना मेडिटेशन किया और उपवास भी रखा.