Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentHappy Birthday Prabhas: प्रभास ने इस फिल्म के लिए ठुकराया था 200...

Happy Birthday Prabhas: प्रभास ने इस फिल्म के लिए ठुकराया था 200 करोड़ का ऑफर, अभिनेता से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

पुरे भारत के दर्शको के दिलो पर राज करने वाले बाहुबली फेम प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब जल्द ही हम उन्हें फिल्म ‘आदिपुरुष में भगवान श्रीराम के रूप में  देखने वाले हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. साउथ के इस सुपरस्टार के नाम बाहुबली के अलावा भी कई बेहतरीन फिल्में, जैसे रेबल, मिर्ची और मुन्ना हैं. प्रभास की गिनती टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है. आइये जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं अभिनेता की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

प्रभास का जीवन परिचय

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. उनका परिवार हैदराबाद चला गया क्योंकि उनके पिता तेलुगु फिल्म उद्योग में काम कर रहे थे. उनके पिता स्वर्गीय उप्पलपति सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे और उनकी माँ का नाम शिव कुमारी है. उनका एक बड़ा भाई है, जिसका नाम प्रमोद उप्पलपति है और एक बड़ी बहन है जिसका नाम प्रगति है. उनके चाचा कृष्णम राजू उप्पलपति भी एक तेलुगु-अभिनेता हैं। प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है.

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएनआर स्कूल, भीमावरम, आंध्र प्रदेश से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अपनी इंटर की शिक्षा नालंदा कॉलेज, हैदराबाद से पूरी की. इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज में प्रवेश लिया, जहाँ से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने सत्यानंद फिल्म संस्थान, विशाखापत्तनम में भी पढ़ाई की है।प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म “ईश्वर” से की थी.

इस फिल्म के लिए ठुकराया था 200 करोड़ का ऑफर

प्रभास ने अब तक कई फिल्मो में जबरजस्त रोल किया है और हर तरीके के रोल निभाए हैं. लेकिन बाहुबली उनके करियर के लिए काफी टर्निंग पॉइंट साबित हुई. प्रभास में एक आदत है कि वे  एक समय में एक ही प्रोजेक्ट करना पसंद करते हैं. बाहुबली की शूटिंग पांच साल तक चली थी और इस दौरान उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की. बताया जाता है कि प्रभास ने बाहुबली के लिए 200 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया था.

कितनी लेते है फीस फिल्मो के लिए

प्रभास कोई भी फिल्म करने के लिए 15 करोड़ से 40 करोड़ तक की फीस लेते हैं. मिली जानकारी के अनुसार आदि पुरुष के लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूल की है. प्रभास ने भगवान श्रीराम का किरदार निभाने के लिए 100 करोड़ लिए हैं. हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं है.  

एक्टर प्रभास का नेटवर्थ 215 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सुपरस्टार का चेन्नई और मुंबई में अपना घर है. उनके चेन्नई वाले घर की कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जाती है. दूसरे स्टार्स की तरह प्रभास को भी महंगी कारों का काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजे, रेंज रोवर और रोल्स रॉयस फैंटम जैसी बेशकीमती गाड़ियां मौजूद हैं.

प्रभास का वर्कफ्रंट

आज कल प्रभास अपनी आने वाली फिल्मो ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ और ‘सलार (Salaar)’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है. प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. आदिपुरुष में वो ‘भगवान राम’ की भूमिका में जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नजर आएंगी. ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments