Friday, November 25, 2022
HomePoliticsHappy Birthday Raj Nath Singh:  भारत के रक्षा मंत्री का जन्म दिन आज,...

Happy Birthday Raj Nath Singh:  भारत के रक्षा मंत्री का जन्म दिन आज, आइये जाने देश के रक्षामंत्री के बारे में

भारत के रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह 72 साल के हो गए हैं. 10 जुलाई, 1951 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के भभौरा गांव में पैदा हुए राजनाथ सिंह का जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम राम बदन सिंह और माता का गुजराती देवी था. राजनाथ सिंह 13 साल की उम्र से ही संघ परिवार से जुड़ गए थे. उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में डिग्री ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्र की राजनीति तक पहुंचे और आज सियासत में उनका कद काफी बड़ा है.

राजनाथ सिंह फिजिक्स में है मास्टर

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव के ही स्कूल से हुई.बाद में उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की. साल 1971 में मिर्जापुर के केबी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर नियुक्त हुए.

13 साल की उम्र से ही शुरू हुआ राजनीतिक करियर

राजनाथ सिंह सिर्फ 13 साल की उम्र में ही संघ से जुड़ गए थे. 1969-71 के बीच उन्हें गोरखपुर में ABVP के संगठनात्मक सचिव बनाए गए. साल 1972 में उन्हें मिर्जापुर शाखा कार्यवाह बनाया गया. 1974 में भारतीय जनसंघ की मिर्जापुर इकाई में ही सचिव बन राजनीति में एंट्री ली. एक साल बाद ही जनसंघ के जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए.

26 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने

जब राजनाथ सिंह जनसंघ की मिर्जापुर इकाई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए तब उनकी उम्र महज 24 साल ही थी. यह वही दौर था जब देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार की नीतियों का विरोध हो रहा था और जेपी आंदोलन की चर्चा थी. इसी दौरान राजनाथ जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रभावित होकर इस मूवमेंट से जुड़ गए. जब देश में आपातकाल लगा तो उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. दो साल तक वे जेल में ही रहे और जब बाहर निकले तो 26 साल की उम्र में 1977 में विधायक चुने गए.

1980 के दशक की बाद है, तब राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन किया. 1984 में उन्हें युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष बने और 1988 में इसी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष. इसी उन्हें यूपी विधान परिषद के लिए चुना गया और साल 1991 में यूपी की कल्याण सिंह सरकार में शिक्षामंत्री बनाए गए.

साल 2000 में बने यूपी के पीएम

फिर साल 2000 में राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाया गया. अपने कार्यकाल में उन्होंने सरकारी नौकरियों में आरक्षण संरचना को युक्तिसंगत बनाने पर फोकस किया. उन्होंने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने पर जार दिया. दो साल बाद 2002 में उन्हें  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा. इसके बाद 2003 में उन्हें वाजपेयी सरकार में केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया. 

2005 में राजनाथ सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया

साल 2005 में राजनाथ सिंह का कद उस वक्त काफी बढ़ गया, जब उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व की विचारधाराओं पर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया. अपने कार्यकाल में ही जिन्ना की तारीफ और नेहरू का अपमान करने पर उन्होंने जसवंत सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया. 2009 के आम चुनाव में एनडीए की हार हुई तो उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और गाजियाबाद से सांसद चुने गए.

24 जनवरी, 2013 की बात है, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जब नितिन गडकरी ने इस्तीफा दिया तो राजनाथ सिंह के हाथ फिर से बीजेपी की कमान आ गई. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. साल 2014 के आम चुनावों में राजनाथ ने जमकर पार्टी का प्रचार प्रचार किया और पार्टी के अंदरखाने भारी विरोध के बावजूद उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम बतौर पीएम प्रोजेक्ट किया और फिर मोदी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र में सरकार बनी और बीजेपी को खुद के बलबूते ही पूर्ण बहुमत मिला.

राजनाथ सिंह का पारिवारिक जीवन 

राजनाथ की शादी 5 जून 1971 को सावित्री सिंह से हुई. शादी के वक्त उनकी उम्र 20 साल थी. राजनाथ सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. इसके अलावा उन्होंने बेटे को गोद भी लिया है.

एक राजनाथ सिंह के बड़े बेटे का नाम पंकज सिंह है. पंकज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1978 को पलामू जिले के डाल्टनगंज में हुआ था. पंकज सिंह ने नोएडा की एमिटी यूनवर्सिटी से एमबीए किया है. फिलहाल वो नोएडा से बीजेपी के विधायक हैं. पंकज की पत्नी सुषमा सिंह भारतीय शूटर रही हैं. अब वह कोचिंग चलाती हैं.

राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह का जन्म 1980 में डाल्टनगंज में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा डाल्टनगंज और लखनऊ में हुई. नीरज सिंह ने इंग्लैंड की लिंडस यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है. साल 2000 से वो बीजेपी में जुड़ गए और तब से इसके सक्रिय कार्यकर्ता हैं.

राजनाथ सिंह की बेटी का नाम अनामिका सिंह है. वो बीजेपी की महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. कई बार वे अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में नजर आ चुकी हैं.

एक बच्चे को लिया था गोद

इनके अलावा राजनाथ सिंह ने एक बेटे को भी गोद लिया है. दरअसल, राजनाथ सिंह जब यूपी के सीएम थे तब उन्होंने 2002 में सैदपुर नगर के वार्ड 11 मदारीपुर की अनुसूचित जाति की सुशीला देवी के प्रतिभाशाली बेटे बृजेंद्र कुमार का बेहतर भविष्य बनाने के इरादे से उन्हें गोद लिया था.

आजमगढ़ के वीरपुर खिलवा निवासी सुशीला देवी के बड़े पुत्र बृजेंद्र सिंह के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. पति के देहांत के बाद सुशीला देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके सैदपुर आ गईं. पढ़ने में तेज बृजेंद्र ने आठवीं में टॉप किया. बाद में राजनाथ सिंह ने बृजेंद्र को गोद ले लिया.

पेशे से डॉक्टर बृजेंद्र ने 27 फरवरी, 2021 को प्रीतिका से शादी की. शादी में राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे और तिलक लगाकर बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया था.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाये

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा मेरे मूल्यवान कैबिनेट सहयोगी श्री राजनाथ जी को जन्मदिन की बधाई. वह रक्षा क्षेत्र में भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास कर रहे हैं. सामुदायिक सेवा, कृषि और ग्राम विकास के प्रति उनका जुनून जगजाहिर है. उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी

योगी ने अपने ट्वीट में कहा, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments