Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentHappy birthday Raveena Tandon: कॉलेज की पढाई छोड़ रखा था फिल्मो में...

Happy birthday Raveena Tandon: कॉलेज की पढाई छोड़ रखा था फिल्मो में कदम ,एक साल में रवीना टंडन ने दीं 8 सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड के 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक साल में आठ से ज्यादा सुपरहिट फिल्मो में काम किया है आज यानी 26 अक्तूबर को रवीना अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड में रवीना को आए हुए तीन दशक से ज्यादा हो चुका है. वह 32 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऐसे में तब और अब में रवीना के अंदर काफी बदलाव आए. एक्टिंग के साथ ही बढ़ती उम्र में भी रवीना आज भी उतनी झक्कास और एकदम फिट हैं जैसे वह अपने डेब्यू के टाइम पर हुआ करती हैं. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

Happy birthday Raveena Tandon

रवीना टंडन जीवन परिचय

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1972 को मुम्बई में हुआ था. रवीना के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनके एक भाई भी है. रवीना टंडन के पिता का नाम रवि टंडन था, वे एक प्रोडूसर थे और उनकी माता जी का नाम वीणा टंडन था. उनके भाई का नाम राजीव टंडन है उन्होंने भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया था. इसके साथ ही उनके परिवार के और सदस्यों में उनके चचेरे भाई बहन भी फिल्मों और टेलिविज़न से जुड़े हुए है जिनके नाम है- किरण राठौर, मंजरी मकिजन्य, विशाल सिंह.     

Happy birthday Raveena Tandon

 

एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती शिक्षा जमुनाबाई पब्लिक स्कूल से हासिल की. इसके बाद उन्होंने स्नातक करने के लिए मीठीबाई कॉलेज में दाखिला ले लिया. लेकिन वे अपनी स्नातक की पढाई को फ़िल्मों में आ जाने की वजह से पूरी नहीं कर पाई. क्योकि पढाई के दौरान ही शांतनु शेओरे ने उनको एक फ़िल्म की पेशकश की थी, जिसको करने के लिए उन्होंने एक प्रशिक्षु के रूप में तुरंत हामी भर दी थी.

पत्थर के फूल से एक्टिंग करियर में किया था डेब्यू

रवीना टंडन ने अपने हिट फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में अनंत बलानी की फिल्म पत्थर के फूल से की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने दिलवाले, मोहरा और लाडला जैसी हिट फिल्में दीं. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद रवीना टंडन के करियर का बड़ा ही खुबसुरत मोड़ आया उन्होंने वर्ष 1998 में करीब 8 फिल्मों में काम किया. जिनमे से बड़े मियां छोटे मियां उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. गोविंदा और रवीना टंडन ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1,बड़े मियां छोटे मियां और परदेसी बाबू जैसी फिल्मों में साथ काम किया. वह अक्स, बुलंदी, स्कूल और सत्ता जैसी आर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. 2001 में उन्हें Daman: A Victim of Marital Violence के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Happy birthday Raveena Tandon

रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ

बात अगर रवीना टंडन के निजी जिन्दगी की करे तो 90 के दशक में उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका है. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अक्षय कुमार के साथ उन्होंने मंदिर में सगाई तक कर ली थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था. रवीना ने शादी से पहले दो बच्चों छाया और पूजा को गोद लिया था. तब एक्ट्रेस की उम्र महज 21 साल थी. अब उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी हैं और उनके बच्चे भी हैं. इस हिसाब से वह अब नानी बन चुकी हैं. साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी नाम के डिस्ट्रीब्यूटर से शादी की थी. इनकी शादी धूमधाम के साथ सन 2004 में झीलों की नगरी उदयपुर में हुई थी. दोनों की लैविश शादी की खूब चर्चा भी हुई थी उनके दो बच्चों भी हैं जिनके नाम रणबीर और राशा हैं.

Happy birthday Raveena Tandon

ब्रेक के बाद भी दी ओटीटी पर हिट सीरीज

रवीना को हाल ही में साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था. इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था जिसके जरिए उन्होंने एक बार फिर से साबित किया कि वे उनका जलवा आज भी वैसे के वैसे ही है. इस फिल्म के अलावा रवीना अपनी बेव सीरीज ‘आरण्यक’ से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. आरण्यक वेब सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने कटर का किरदार निभाया था. थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments