बॉलीवुड के 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक साल में आठ से ज्यादा सुपरहिट फिल्मो में काम किया है आज यानी 26 अक्तूबर को रवीना अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड में रवीना को आए हुए तीन दशक से ज्यादा हो चुका है. वह 32 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऐसे में तब और अब में रवीना के अंदर काफी बदलाव आए. एक्टिंग के साथ ही बढ़ती उम्र में भी रवीना आज भी उतनी झक्कास और एकदम फिट हैं जैसे वह अपने डेब्यू के टाइम पर हुआ करती हैं. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
रवीना टंडन जीवन परिचय
रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1972 को मुम्बई में हुआ था. रवीना के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनके एक भाई भी है. रवीना टंडन के पिता का नाम रवि टंडन था, वे एक प्रोडूसर थे और उनकी माता जी का नाम वीणा टंडन था. उनके भाई का नाम राजीव टंडन है उन्होंने भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया था. इसके साथ ही उनके परिवार के और सदस्यों में उनके चचेरे भाई बहन भी फिल्मों और टेलिविज़न से जुड़े हुए है जिनके नाम है- किरण राठौर, मंजरी मकिजन्य, विशाल सिंह.
एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती शिक्षा जमुनाबाई पब्लिक स्कूल से हासिल की. इसके बाद उन्होंने स्नातक करने के लिए मीठीबाई कॉलेज में दाखिला ले लिया. लेकिन वे अपनी स्नातक की पढाई को फ़िल्मों में आ जाने की वजह से पूरी नहीं कर पाई. क्योकि पढाई के दौरान ही शांतनु शेओरे ने उनको एक फ़िल्म की पेशकश की थी, जिसको करने के लिए उन्होंने एक प्रशिक्षु के रूप में तुरंत हामी भर दी थी.
पत्थर के फूल से एक्टिंग करियर में किया था डेब्यू
रवीना टंडन ने अपने हिट फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में अनंत बलानी की फिल्म पत्थर के फूल से की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने दिलवाले, मोहरा और लाडला जैसी हिट फिल्में दीं. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद रवीना टंडन के करियर का बड़ा ही खुबसुरत मोड़ आया उन्होंने वर्ष 1998 में करीब 8 फिल्मों में काम किया. जिनमे से बड़े मियां छोटे मियां उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. गोविंदा और रवीना टंडन ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1,बड़े मियां छोटे मियां और परदेसी बाबू जैसी फिल्मों में साथ काम किया. वह अक्स, बुलंदी, स्कूल और सत्ता जैसी आर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. 2001 में उन्हें Daman: A Victim of Marital Violence के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ
बात अगर रवीना टंडन के निजी जिन्दगी की करे तो 90 के दशक में उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका है. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अक्षय कुमार के साथ उन्होंने मंदिर में सगाई तक कर ली थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था. रवीना ने शादी से पहले दो बच्चों छाया और पूजा को गोद लिया था. तब एक्ट्रेस की उम्र महज 21 साल थी. अब उनकी दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी हैं और उनके बच्चे भी हैं. इस हिसाब से वह अब नानी बन चुकी हैं. साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी नाम के डिस्ट्रीब्यूटर से शादी की थी. इनकी शादी धूमधाम के साथ सन 2004 में झीलों की नगरी उदयपुर में हुई थी. दोनों की लैविश शादी की खूब चर्चा भी हुई थी उनके दो बच्चों भी हैं जिनके नाम रणबीर और राशा हैं.
ब्रेक के बाद भी दी ओटीटी पर हिट सीरीज
रवीना को हाल ही में साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था. इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था जिसके जरिए उन्होंने एक बार फिर से साबित किया कि वे उनका जलवा आज भी वैसे के वैसे ही है. इस फिल्म के अलावा रवीना अपनी बेव सीरीज ‘आरण्यक’ से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. आरण्यक वेब सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने कटर का किरदार निभाया था. थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था.