हिंदी सिनेमा की खूबसूरत, दिलकश और सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा 68 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी वह उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी गुजरे दौर में लगती थी. रेखा अपने नूर से आज भी इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. एक दौर था जब हर फिल्म मेकर की पहली पसंद रेखा थीं. रेखा ने अपने करियर की शुरूआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलुगु फ़िल्म ‘रंगुला रतलाम’ सेे की थी. हिंदी फिल्मो में उनका डेब्यू चार साल बाद फिल्म सावन भादो से हुआ. रेखा ने लगभग 40 साल की उम्र तक लगभग 170 फ़िल्मों में काम किया. बेहतरीन अदाकारी के लिए इन्हें बहुत से अवार्ड भी मिले.
अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय
अभिनेत्री रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था, इनके पिता तमिल अभिनेता “जैमिनी गणेसन” और माता पुष्पावल्ली (तेलगू अभिनेत्री) थी. बचपन से ही रेखा को घूमने फिरने का बहुत शौक था जिसकी वजह से वो किशोरावस्था के दिनों में एक एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थी, मगर फिल्मों की दुनिया में आने के बाद ये अपने सपने को पीछे छोड़ आगे बढ़ गयी। रेखा चर्च पार्क कान्वेंट की विद्यार्थी थी. लेकिन घर की ख़राब हालत की वजह से इच्छा न होते हुए भी उन्हें पढाई छोड़ कर फिल्मो में आना पड़ा. रेखा की 5 छोटी बहने व 1 छोटा भाई भी है.
फ़िल्मी जीवन की शुरुवात
रेखा ने जब फ़िल्मी जीवन की शुरुआत की थी तब वो काफ़ी मोटी थी. उस समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक मोटी सी लड़की आगे जाकर बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री बन जाएगी. रेखा 1966 में फ़िल्मों में आ गईं थी. इन्होंने अपनी पहली तेलुगु फ़िल्म ‘रंगुला रतलाम’ जिसमें एक बाल कलाकार के रूप में भूमिका निभाई थी, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनकी शुरुआत 1970 में आई फ़िल्म ‘सावन भादों’ से हुई. रेखा ने बहुत सी फिल्मो में काम किया लेकिन फिल्म ‘घर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रही. यह फिल्म उनके करियर का माइलटोन रही और फिल्म में उनके अभिनय को आलोचकों और जनता दोनों ने काफी सराहा. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर पहली बार फिल्मफेेयर पुरस्कार में नामांकित किया गया.
उसके बाद इन्हें फिल्म “मुक्कदर का सिकंदर” में अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम करने का मौका मिला और ये फिल्म साल की सबसे बड़ी सफल फिल्म रही, इसके लिए इन्हें अवार्ड भी मिला. 1980 में वे काॅमेडी फिल्म खूबसूरत में दिखाई दीं. यह फिल्म भी सफल हुई और और रेखा को उनकी काॅमिक टाइमिंग के लिए सराहा गया. इसे फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तो मिला ही, साथ ही साथ रेखा को पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. रेखा ने फ़िल्मी जगत में अपनी एक नई पहचान बनाई और एक सफल महिला रही, इसके लिए इन्हें 2010 में भारत सरकार की तरफ से “पदम् श्री” पुरुष्कार से सम्मानित किया गया.
मुकेश अग्रवाल से की शादी
रेखा ने 15 अप्रैल 1990 को दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड बीना रमानी के जरिए हुए थी.ऐसा कहा जाता है कि मुकेश लग्जरी पार्टियों के शौकीन थे और ऐसी ही किसी पार्टी में वो रेखा से मिले और फिर दोनों मिलने लगे और अचानक से दोनों ने मुंबई के जुहू के एक मंदिर में शादी कर ली. लेकिन शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल फांसी लगा ली. इस घटना से रेखा हिल गईं और फिर उनका नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा.