Monday, November 21, 2022
HomeEntertainmentHappy Birthday Sunny Deol: सनी देओल का 64वां जन्मदिन आज, जानें एक्टर...

Happy Birthday Sunny Deol: सनी देओल का 64वां जन्मदिन आज, जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी धाकड़ फिल्मों की वजह से ज्यादा जाने जाते है. कहा जाता है कि उन्होंने कभी अपने एथिक्स के साथ खिलवाड़ नहीं किया है. सनी इस बार अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. एक जमाने में सनी इतने पॉपुलर थे कि फैंस उनके डायलॉग्स कॉपी करते थे. यहां तक कि लड़के उनका स्टाइल तक आजमाते थे. आज सनी बेशक फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन एक नेता के तौर पर खूब एक्टिव हैं.

सनी देओल का जीवन परिचय

Happy Birthday Sunny Deol

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को सानेहवाल, पंजाब में हुआ था. सनी देओल का रियल नेम अजय देओल है. इनकी माँ का नाम प्रकाश कौर हैं. इनकी सौतेली माँ हेमा-मालिनी भी हिंदी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं, फ़िलहाल वह भाजपा की नेता हैं. इनके एक भाई, बॉबी देओल जोकि एक फिल्म अभिनेता हैं. दो बहनें और दो सौतेली बहनें हैं. इनकी सगी बहनें अजिता और विजयता कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं. इनकी सौतेली बहनें ईशा देओल और आहना देओल हैं. इनके एक चचेरे भाई हैं-अभय देओल जोकि हिंदी फिल्मों के सफल अभिनेता हैं. सनी देओल की शादी पूजा देओल से हुई है. इनके दो बेटें हैं- करण और राजवीर देओल.

अमृता सिंह के साथ हुई थी फिल्मी करियर की शुरुआत 

सनी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बेताब फिल्म से की थी. सनी देओल (Happy Birthday Sunny Deol) लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट रहे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर कई बेहतरीन डायलॉग्स दिये हैं जो कि बच्चों-बच्चों की जुबान पर रहते हैं. बॉर्डर फिल्म के मेजर कुलदीप सिंह से लेकर गदर के तारा सिंह तक किरदार के रूप में सनी देओल के खूब पसंद किया गया. फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने भारत में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने का रिकॉर्ड बना दिया था. सनी देओल की कुछ बेहतरीन फिल्मों में बॉर्डर, गदर, अर्जुन, सल्तनत, डकैट, त्रिदेव, चालबाज, विष्णु देवा, अपने, यमला पगला दीवाना शामिल है.

पापा को मानते हैं अपना भगवान

Happy Birthday Sunny Deol

सनी अपने पापा धर्मेंद्र को अपना सबकुछ मानते हैं. एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था- पापा मेरे लिए सबसे बढ़कर हैं. वो सबसे हैंडसम और सबसे अच्छा काम करने वालों में से हैं. ऐसा कोई काम नहीं जो वो ना कर पाएं. वो किसी भी चीज से घबराते नहीं हैं. अगर उनके हिसाब से कोई बात गलत है तो है, सही है तो है. मैं सिर्फ उन्हीं की फिल्में देखता हूं. मेरे लिए वो आज भी सबसे बेस्ट एक्टर, और इंसान हैं. वो बेस्ट हैं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments