भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 49 साल के हो गए। सचिन का आज ही के दिन 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म हुआ था। क्रिकेट पिच पर 24 साल तक राज करने वाले सचिन के नाम आज भी कई रिकॉर्ड कायम है। सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर आज आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
सचिन तेंदुलकर की ड्रीम कार
सचिन तेंदुलकर बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था कि उस वक्त मारुति 800 उनके लिए एक ड्रीम कार थी, जिसे उन्होंने सबसे पहले खरीदा था। उसके बाद सचिन के गैराज में बीएमडब्ल्यू, फेरारी, मर्सिडीज जैसी कई स्पोर्ट्स और लग्जरी कारें शामिल होती चली गईं। आज इसकी लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है।
सचिन तेंदुलकर की फेवरेट डिश
कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी फेवरेट डिश का खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर एक विडियो में सचिन मिसल पाव खाते दिख रहे थे। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि चाहे रविवार हो या सोमवार, मैं कभी भी मिसल पाव लूंगा।
सचिन तेंदुलकर को मिला Bharat Ratna और Rajive Gandhi Khel Ratna का सम्मान
सचिन ने 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और उसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया था। वह इस सम्मान को पाने वाले अब तक पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह उन चार क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna) से सम्मानित किया जा चुका है। सचिन को यह सम्मान 1997-98 में मिला था।