Friday, March 31, 2023
HomeDharmHappy Chhath Puja 2022 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजे खास शुभकामना...

Happy Chhath Puja 2022 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजे खास शुभकामना सन्देश कहें- ‘छठी मैया करें हर मुराद पूरी’

इस साल 28 अक्तूबर 2022 से छठ पूजा का आरंभ हो रहा है. छठ का महापर्व चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा का समापन 31 अक्तूबर को होगा. छठ पूजा के दौरान चारो तरफ का माहौल आस्था में सराबोर दीखता है. चार दिन के इस महापर्व में पहला दिन नहाय-खाय का होता है. दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का और चौथे दिन उगते हुए सूर्य भगवान को जल चढ़ाया जाता है. छठ पूजा सबसे कठिन व्रतों में से एक है. इस दिन लोग विधि-विधान से छठी मैया की पूजा करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं. आइये पढ़े कुछ बधाई सन्देश जिन्हे आप अपनों को भेज सकते है

  • सात घोड़ों के रथ पर सवार

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर संसार

छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार

  •  छठ पूजा आए बनकर उजाला

खुल जाये आप की किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

  • इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान

ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

  • हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही मांगता है आपका यह चाहने वाला

कार्तिक छठ पूजा 2022 की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2022

  • घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन

आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार

जय छठी मैया

नहाय खाय की शुभकामनाएं

  • आपकी आंखों में सजे पूरे हों हर सपने

दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं

यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए

छठ पूजा पर यही है हमारी शुभकामनाएं

  • मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

  • गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू

छठी मैया करें हर मुराद पूरी

बांटे घर-घर लड्डू…

जय छठी मैया शुभ छठ पूजा

  • छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूमधाम से मनाया है

Happy Chhath Puja 2022

  • सद्विचार,सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments