Wednesday, November 23, 2022
HomeDharmHappy Diwali 2022 Wishes: इस बार Happy Diwali कहने का अंदाज हो...

Happy Diwali 2022 Wishes: इस बार Happy Diwali कहने का अंदाज हो कुछ खास, अपने दोस्तों और चाहने वालों को भेजे ये प्यार भरे संदेश

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पड़ने वाला दीपावली त्योहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार 24 अक्तूबर के दिन दिवाली पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी प्रगट हुई थीं. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं. दिवाली पर हम अपने मित्रजनो व् चाहने वालो को शुभकामना सन्देश भेजते है. इस दौरान हम सभी लोग मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी विशेष कृपा हम सभी के ऊपर पड़े. ऐसे में दीवाली पर आप भी अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और चाहने वालों को ये शानदार शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

  • दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए

बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में

शुभ दीपावली! 2022

  • इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे

दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • रंगोली बना कर, फूल सजा कर

दीये जला कर, मिठाई खा कर

खुशियां आज मनाना जी

हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • दिवाली आई, संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई

क्योंकि इसी में है आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई

Happy Diwali 2022

  • लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार

जीवन में आएं खुशियां अपार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • दिवाली में दीपों का दीदार हो 

और संग में खुशियों की बौछार हो

आपको और आपके घर वालों के

चेहरे पर हर वक्त सिर्फ मुस्कान हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • दीप जलते जगमगाते रहे 

हम आपको आप हमें याद आते रहें

जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी 

आप चाँद की तरह जगमगाते रहे

शुभ दीपावली 2022

  • दीप जलते-जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आते रहें,

जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी

आप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें.

Happy Diwali

  • मां लक्ष्मी का हाथ हो

धन-दौलत की बरसात हो

धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र

ऐसा ही मां का आशीर्वाद हो

Happy Diwali 

  • दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले 

दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने 

इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो कि

हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 

  • गणेश जी का दिल में निवास में

सरस्वती जी का साथ हो

लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो

आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो

शुभ दीपावली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments