Monday, March 27, 2023
HomeTrendingHappy Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव की कैसे करे तैयारी...

Happy Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव की कैसे करे तैयारी और भेजे अपने मित्रजनो को सन्देश

पुरे 200 साल बाद हमारे भारत देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी. इस साल का स्वतंत्रता दिवस बेहद ख़ास है क्योंकि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीयों के लिए कई मायने में खास है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव” नाम का कार्यक्रम गांधीजी के आश्रम, साबरमती से लॉन्च किया था. 12 मार्च ही वह दिन था जब महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी मार्च नाम की पैदल यात्रा शुरू की थी. खास बाद यह भी है  कि 12 मार्च 2022 को 15 अगस्त के 75 सप्ताह शेष थे. इसके साथ ही भारत सरकार ने लोगो के दिलो में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया है. इसके लिए करीब सभी देशवासियों को अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है.

15 अगस्त कैसे मनाया जाता है भारत में

15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली और इसी दिन भारत के प्रथम प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में लाल किले के लाहौर गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया. तभी से हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधान मंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं और जनता को संबोधित भी करते है.

स्वतंत्रता दिवस भारत में तीन सार्वजनिक छुट्टियों में से एक है. भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 13 अगस्त से भारत के हर घर में तिरंगा लहरा रहा है, जो याद दिलाता आजादी के दीवानों की, जो याद दिलाता है देश के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों की, जो याद दिलाता है भारत माता की आजादी की…इस दिन पूरे देश में लोग बड़ी धूमधाम के साथ जश्न मनाते हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर भेजें शुभकामनाएं

इस साल भारत स्वतंत्रता का 75 साल अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जो हमारे लिए गर्व की बात है. यदि आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव अलग ढंग से मनाया जाते हैं तो आप अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरी शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं. आइये जाने कुछ शुभकामना संदेशो के बारे में –

  • फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं

जो मिट गए देश पर

हम उनको सलाम करते हैं.

  • वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा
जय हिन्द। जय भारत

  • चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.

  • ये बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

 ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना 

 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

  • कांटों में भी फूल खिलाए

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ, सब को- गले लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।

Happy Independence Day 2022

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments