भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है. कहा जाता है ना कि हर खिलाड़ी के जीवन में ऐसा समय आता है जब उसके लिए सबकुछ अच्छा होता है ऐसा ही दौर हार्दिक पांड्या का चल रहा है. हार्दिक इस वक्त टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. आज उनका जन्मदिन है तो जाहिर सी बात है वह अपने परिवार को काफी मिस कर रहे है. अपने जन्मदिन के मौके पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने बेटे के साथ अपना एक बेहद प्यारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हार्दिक पंड्या ने शेयर किया वीडियो
हार्दिक पंड्या का जन्म भारत के गुजरात के चोरयासी गांव में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था. वे बहुत कम वक्त में भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हार्दिक इस समय ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से पहले टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, आज अपने जन्मदिन के मौके पर उन्हें अपने बेटे की भी याद सता रही है. ऐसे में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में बेटे अगस्त्य ने उन्हें प्रैक्टिस के लिए एक बल्ला दिया है. पंड्या ने थैंक्यू कहकर अपने बेटे को जवाब और उसके साथ खेलना शुरू कर दिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पंड्या ने कैप्शन दिया है, ”अपने जन्मदिन पर बेटे को थोड़ा और याद कर रहा हूं. मुझे मिला सबसे अच्छा उपहार.” ऑलराउंडर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं जबकि उनका बेटा भारत में है. अपने इस खास दिन पर हार्दिक अपने बेटे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण नहीं कर सकते.”
मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में किया डेब्यू
हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रेस कर दिया. वर्ष 2015 में उन्हें IPL में खेलने का मौका मिला. हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया और 2016 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. अब वह लगातार अपने हुनर का जादू दिखाते रहे. IPL 2022 में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. उन्होंने अपनी बॉलिंग, बेटिंग और कप्तानी से भी सभी को इंप्रेस किया. अब उनका चयन टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में किया गया.
गुजरात को बनाया नंबर वन टीम
मुंबई में अपने प्रदर्शन से सबको मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी मिली तो वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए बल्कि बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाया और एक ऐसी लकीर खींच दी जिसने एक ही सीजन में गुजरात को चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में की जबरदस्त वापसी
अक्सर खिलाड़ी आइपीएल में तो अच्छा खेलते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो इस फॉर्म को जारी नहीं रख पाते लेकिन हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. उन्होंने अपने इस फॉर्म को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में और फिर एशिया कप में भी जारी रखा.