चमकती और साफ-सुथरी त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है | लेकिन कई लोगो को स्किन की प्रॉब्लम होती है | खासकर गर्मियों में गर्मियों में अक्सर लोगों को फोड़ो-फुंसी की समस्या होती है, इसका सही वक्त पर इलाज न हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। गर्मी में पसीने और प्रदूषण की वजह से फोड़े-फुंसी से दर्द,जलन खुजली भी होने लगती है। विशेषज्ञों के मुताबिक फोड़े-फुंसी बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से होता है। वहीं बरसात के मौसम में बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं, जिससे समस्या दोगुनी हो जाती है। अगर आप भी फोड़े-फुंसी से परेशान हैं तो आप कुछ घरेलु उपाय करके इससे राहत पा सकते है |
नीम
फोड़े- फुंसी से छुटकारा पाने के लिए नीम के पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसे लगाएं। रोजाना इसके इस्तेमाल से फोड़े-फुंसी से राहत मिलेगी। इसके अलावा आपको जलन या फिर खुजली जैसी समस्या हो रही है तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते, इससे तुरंत राहत मिलेगी।
नारियल तेल
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से आप फोड़े और फुंसी से छुटकारा पा सकते हैं। नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा |
एलोवेरा
एलोवेरा के गूदे को काटकर इसका पेस्ट बना लें। इसे फोड़े-फुंसी वाले स्थान पर लगाएं, रोजाना दो से तीन बार लगाने के बाद आपको आराम मिलेगा। इसके अलावा खुजली होने पर भी इसे आप लगा सकते हैं, इससे खुजली नहीं होगी।
हल्दी
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, साथ ही इसे औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे फोड़े-फुंसी के स्थान पर लगाएं। कुछ मिनट तक लगे रहने के बाद उसे साधे पानी से धो लें। कुछ दिनों तक लगाने के बाद फोड़-फुंसी ठीक हो जाएंगे।