ठीक तरह से टूथब्रश ना करने से, दाँतों में कैविटी, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होने से कई बार दाँतों में दर्द होना शुरू हो जाता है। दाँत का दर्द किसी को भी हो सकता है | कई बार तो यह इतना ज़्यादा परेशान कर देता है कि कुछ खाने-पीने में भी परेशानी होने लगती है। जानिए दांतो के दर्द को दूर के करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय।
सरसों का तेल
सरसों का तेल लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। दांत दर्द में राहत पाने के लिए तेल में चुटकी भर नमक मिक्स कर मसूढ़ों की मालिश करने से दांतों के दर्द से राहत पाई जा सकती है।
दांत में लौंग रखें
अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है या फिर झंझनाहट हो रही है तो आप अपनी रसोई से एक लौंग लेकर उसे दांत के बीच में दबा लें | लौंग को चबाकर ना खाएं बल्कि टॉफी की तरह चूसते रहें | ऐसा करने से आपका दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा |
पानी में सेंधा नमक मिलाकर करें कुल्ला
सेंधा नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह में मौजूद सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं | दांत में दर्द उसके चारों तरफ जमे बैक्टीरिया की वजह से भी हो सकता है | लेकिन जब पानी में सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला किया जाता है |तो मसूड़े की सूजन कम हो जाती है और इससे दर्द में भी काफी राहत आपको मिलेगी |
नींबू
नींबू को स्वाद और सेहत दोनों के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है। ये विटामिन सी से भरपूर होता है और दांत दर्द में राहत पहुंचा सकता है। इसके लिए आपको दांत के दर्द वाली जगह पर नींबू का एक टुकड़ा लगाना है, इससे दर्द कम किया जा सकता है।