Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentHema Malini Birthday: नाम और दुबलेपन की वजह से रिजेक्ट हो जाती...

Hema Malini Birthday: नाम और दुबलेपन की वजह से रिजेक्ट हो जाती थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में रुकवाई थी शादी

फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने न सिर्फ अपनी दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया, बल्कि अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से भी सभी का दिल जीता. एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी ने पढाई कहाँ तक की है. आइये जानते है उनकी कुछ दिलचस्प बातें-

हेमा मालिनी का जीवन परिचय

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था. हेमा मालिनी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम स्थापित किया है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी. इसके बाद वो पढ़ाई के लिए दिल्ली आई और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया. हालांकि पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही हेमा को एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था. फिर जब उन्हें अपना ये शौक पूरा करने का मौका मिला तो वो 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर पाईं.

Hema Malini Birthday

हेमा के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे. यही वजह थी कि हेमा को एक्टिंग का शौक था. फिर साल 1961 में काफी कम उम्र में हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला. इस रोल को करने के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना कैरियर देख लिया हेमा मालिनी ने 1968 में मशहूर अभिनेता राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था. उस फिल्म के बाद से हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद बैक टू बैक हेमा ने ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म ‘सीता और गीता’ में डबल रोल निभाया। ये फिल्म भी सुपरहिट रही और उन्होंने इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया. 

दुबलेपन के कारण झेलना पड़ा था रिजेक्शन

हेमा मालिनी के कैरियर के शुरुआती दौर में यानि की फिल्म सपनों के सौदागर में डेब्यू से पहले साल 1964 में उन्हें एक तमिल फिल्म डायरेक्टर ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह काफी पतली हैं. यूं तो हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ किया लेकिन, कुछ के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही और इनमें से एक राजेश खन्ना भी हैं. सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ हेमा ने 10 हिट फिल्में दीं वहीं धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया.

Hema Malini Birthday

हेमा मालिनी और धर्मेद्र

जितेन्द्र कपूर और संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था. वहीं हेमा के परिवार वाले भी यही चाहते थे कि हेमा की जितेंद्र से शादी हो जाए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दरअसल हेमा का कहना था कि वो शादी उससे ही करेंगी जिससे प्यार करेंगी और उन्हें न तो जितेंद्र और न ही संजीव से प्यार था.

हालांकि परिवार के चलते हेमा, जितेंद्र से शादी के लिए मान गईं. सारी तैयारी हो चुकी थीं, लेकिन धर्मेंद्र ने फिल्मी स्टाइल में आकर शादी रुकवा दी. जिसके बाद हेमा ने भी कबूल किया कि उन्हें धर्मेंद्र से प्यार है. हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा था. ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और शादी कर ली.

हेमा मालिनी का राजनीतिक सफ़र

हेमा मालिनी को राजनीति में आने की सलाह न तो उनके पति धर्मेंद्र ने दी थी और न ही परिवार के किसी और शख्स ने कोई सुझाव दिया था. हेमा को राजनीति का रास्ता दिखाने वाले शख्स विनोद खन्ना थे. साल 2017 में जब विनोद खन्ना का निधन हुआ तो उनका जिक्र करते हुए हेमा मालिनी काफी भावुक हो गई थीं.

उस समय उन्होंने बताया था कि वे किस तरह विनोद खन्ना की कर्जदार हैं. हेमा, 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं और फिर राज्यसभा सदस्य बनीं. वहीं हेमा दो बार (2014 और 2019 में मथुरा) सांसद भी रहीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments