Monday, November 28, 2022
HomeJobsHimanchal Police Constable Exam Cancelled: पेपर लीक होने के कारण हिमाचल पुलिस...

Himanchal Police Constable Exam Cancelled: पेपर लीक होने के कारण हिमाचल पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, दोबारा होगा एग्‍जाम

हिमाचल प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर परीक्षा ने रद्द करने का ऐलान कर दिया है. शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि 27 मार्च 2022 को 1700 कांस्टेबल भर्ती के लिए जो लिखित परीक्षा ली गई थी, उसका पेपर लीक होने की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गई है. इसके संबंध में कांगड़ा में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि 27 मार्च को हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है और उन्होंने पेपर खरीदे जाने की बात कबूल भी की है. कांगड़ा पुलिस ने पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कांगड़ा के गगल थाने में रविवार देर रात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

बताया जा रहा है कि यह पेपर 3 अभ्यर्थियों ने 6 से 8 लाख रुपये देकर खरीदा था. इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने पेपर रद्द कर दिया है और निर्देश दिया है कि पेपर दोबारा आयोजित किया जाएगा. राज्‍य के 12 जिलों में बने 81 एग्‍जाम सेंटर्स पर लगभग 75 हजार उम्‍मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

मामला तब संज्ञान में आया जब कुछ छात्रों के बीच पेपर खरीदने के लिए 8 से 10 रुपये की मांग की व्‍हाट्सऐप टैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस मामले की जांच के बाद पाया गया कि उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा से पहले ही इसका पेपर मौजूद था. ऐसे में मुख्‍यमंत्री ने अब दोबारा परीक्षा आयोजित करनाने का निर्देश दिया है और 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments