प्रत्येक वर्ष हमारे देश भारत में हिंदी भाषा का महत्ता की जानकरी देने और उसे बढ़ावा देने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन शिक्षण संस्थानों में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन्हीं प्रतियोगिताओं में से एक है भाषण प्रतियोगिता. भाषण प्रतियोगिता में अपने भाषण से सबको आकर्षित करने के लिए आपको टिप्स अपनाने चाहिए. आइये आज हम आपको एक बेहतरीन भाषण के लिए कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी देते है
कैसे तैयार करे हिंदी दिवस के भाषण
आप हिंदी दिवस के भाषण का आरंभ हिंदी दिवस से सम्बंधित किसी शायरी या किसी दमदार पंक्ति से करे. सबसे पहले सबको हिंदी दिवस की शुभकामनाये दे उसके बाद मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य महोदय, विशेष अतिथिगण और श्रोताओं का अभिवादन करें इसके बाद अपने भाषण की शुरुआत करे पर ध्यान रहे भाषण में हिंदी दिवस का इतिहास और महत्व जरुर रहे आप निम्न पंक्तियों से भाषण आ आरंभ कर सकते है-
- एक भाषा है आशा भरी जिसका नाम हिंदी है,
हिंदी केवल जुबां नहीं, देश के माथे की बिंदी है।
- हमारी एकता और अखंडता ही
देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं
हम और हिंदी हमारी जुबान है।
इसके बाद भाषण के मुख्य भाग का आरंभ करते हुए बोले
सुप्रभात, आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षकगण एवं मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हिंदी दिवस पर मुझे अपने भाव व्यक्त करने का मौका दिया, इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 को इस दिन हमारी मातृ भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया था, प्रत्येक भारतीय के लिए यह बड़े गर्व का दिन है. हिंदी दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित करते है. इस दौरान हिंदी भाषा में अतुलनीय योगदान के लिए लोगों को राजभाषा के पुरस्कार से नवाजा जाता है. भाषण का अंत करते समय हिंदी दिवस के महत्व व इतिहास का वर्णन अवश्य करें, अन्यथा आपका भाषण पूर्ण नहीं माना जाएगा
इस पंक्ति से करे भाषण का अंत
हिंदी हमारी आन है, हिंदी हमारी शान है,
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
हिंदी हमारी वर्तनी, हिंदी हमारा व्याकरण
हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण।।
भाषण को आसान और आकर्षित बनाने के पांच टिप्स
- भाषण की शुरुआत की सबसे जरुरी बात, भाषा सरल होनी चाहिए जो लोगो के समझ में आ सके इसके लिए आप चाहें तो किसी कविता या शायरी से भाषण की शुरुआत कर सकते हैं उदाहरण हम आपको ऊपर बता चुके है ‘
- हिंदी दिवस का इतिहास या कोई भी जरुरी जानकारी देते समय अपने तथ्य जरूर ठीक रखें. जब अपनी स्पीच लिखें तो सभी तथ्यों को दो बार क्रॉस चेक कर लें. तथ्यों की कोई भी गलती आपके भाषण के पूरे प्रभाव को खत्म कर देगा.
- भाषण देते समय इस बात का ध्यान मुख्य रूप से रखे कि आपके आवाज़ प्रभावशाली हो. इसके लिए अपनी स्पीच को कई बार बोलकर दोहराए. ऊंची और बुलंद आवाज में अपनी स्पीच बोल-बोलकर याद करें.
- अगर आप चाहते हैं कि आपका भाषण लोगो को ज्यादा बोरिंग ना लगे तो अपने श्रोताओं से सीधे जुड़ने का प्रयास करें. इसके लिए अपने श्रोताओं से सीधे सवाल-जवाब भी कर सकते हैं. इससे सुनने वालों का ध्यान आपकी बातों में बना रहेगा.
- सबसे जरुरी बात सब कुछ अच्छे से होने के बाद अपने भाषण का अंत भी किसी मुख्य बात से ही करे या तो कोई कविता या पंक्ति से करे साथ ही इस बात का ध्यान रखे की कोशिश करें कि भाषण ज्यादा लंबा न हो.